सोनौली न्यूज़: भारत-नेपाल सीमा पर दो नेपाली तस्कर गिरफ्तार, 590 नशीले इंजेक्शन बरामद

सोनौली/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियों को शनिवार को नशा तस्करी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी। सोनौली कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने दो नेपाली नागरिकों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से 590 नशीले इंजेक्शन और एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेपाल के कपिलवस्तु जिले स्थित शुद्धोधन गाउपालिका निवासी भूपेन्द्र कुमार पाण्डे (23 वर्ष) और नूर मोहम्मद नाऊ (22 वर्ष) के रूप में हुई है।

बरामद हुआ नशे का जखीरा, तस्करी में प्रयुक्त बाइक भी जब्त, NDPS एक्ट में दर्ज हुआ मुकदमा-

संयुक्त टीम को आरोपियों के पास से तीन प्रकार के नशीले इंजेक्शन मिले:

  • 190 एम्पुल ब्यूप्रेनोर्फिन इंजेक्शन
  • 200 एम्पुल डायजेपाम इंजेक्शन
  • 200 एम्पुल प्रोमेथाजीन हाइड्रोक्लोराइड इंजेक्शन

तस्करी के लिए उपयोग की जा रही बजाज डिस्कवर मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ NDPS एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कानूनी कार्रवाई हेतु आरोपियों को न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चल रहा है विशेष अभियान

इस कार्रवाई को पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा के निर्देशन में अंजाम दिया गया। उन्होंने स्पष्ट रूप से निर्देश दिए हैं कि भारत-नेपाल सीमा पर किसी भी प्रकार की मादक पदार्थों की तस्करी को पूरी सख्ती से रोका जाए। इसी क्रम में पुलिस और SSB की संयुक्त टीम ने यह सफल ऑपरेशन चलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!