सोनौली न्यूज़: भारत-नेपाल सीमा पर 23 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सोनौली/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। सोनौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भारत-नेपाल सीमा पर बुधवार की देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम ने एक शातिर स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया। तस्कर के कब्जे से 23 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।

मुखबिर की सूचना पर डंडा हेड पुल के पास दबिश

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीना के निर्देशन और भारत-नेपाल सीमा पर संचालित विशेष अभियान के तहत की गई। बुधवार रात करीब 11:50 बजे मुखबिर की सूचना पर सोनौली थाना क्षेत्र के डंडा हेड पुल के पास दबिश दी गई, जहां से अभियुक्त शाह आलम अंसारी को मौके पर गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई मामले

पकड़ा गया अभियुक्त शाह आलम अंसारी, उम्र 30 वर्ष, निवासी सुकरौली टोला सिमालीपुर, एक आदतन अपराधी है। उसके खिलाफ पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट और आबकारी अधिनियम के तहत चार मुकदमे दर्ज हैं। इनमें वर्ष 2016, 2019 और 2022 में नशीले पदार्थों से संबंधित मामले शामिल हैं, जबकि 2018 में उस पर अवैध शराब से जुड़ा मामला दर्ज किया गया था।

एनडीपीएस एक्ट की गंभीर धाराओं में दर्ज हुआ मुकदमा

वर्तमान मामले में पुलिस ने अभियुक्त पर एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/22/23 के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया है। आरोपी को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय महराजगंज में पेश किया जाएगा।

संयुक्त टीम की सतर्कता से मिली सफलता

इस कार्रवाई में सोनौली थाना से उप निरीक्षक शक्ति सिंह, आरक्षी अरविंद कुमार और सतीश शामिल थे। वहीं एसएसबी टीम में उप निरीक्षक खुमिंग लीन, सहायक उप निरीक्षक चमार हेमाभाई, मुख्य आरक्षी बसंता कुमार साहू और आरक्षी कुंदन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!