नौतनवा/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): मोहर्रम को शांति, सुरक्षा और साम्प्रदायिक सौहार्द्र के साथ सम्पन्न कराने के उद्देश्य से नौतनवा पुलिस ने बुद्धवार को नगर में रूट मार्च का आयोजन किया। पुलिस की यह पहल त्योहार के दौरान संभावित किसी भी अप्रिय स्थिति को रोकने तथा आमजन को सुरक्षा का संदेश देने की दृष्टि से की गई।
प्रमुख स्थानों पर गश्त, आमजन से संवाद
रूट मार्च नौतनवा नगर के प्रमुख बाजारों, गलियों, संवेदनशील इलाकों और संभावित ताजिया जुलूस मार्गों से होकर गुजरा। इस दौरान पुलिस बल ने क्षेत्रों में गश्त करते हुए आम नागरिकों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया। रूट मार्च के माध्यम से स्थानीय जनता को यह संदेश भी दिया गया कि पुलिस हर स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।
नौतनवा पुलिस का यह रूट मार्च शांति व्यवस्था बनाए रखने की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुआ। इस दौरान पुलिस ने दुकानदारों, स्थानीय नागरिकों और समुदाय के जिम्मेदार लोगों से संवाद किया और सभी से सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाए रखने की अपील की।