नौतनवा, महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। नौतनवा नगर में स्थित गोशाला की भूमि को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। समाजसेवी प्रिंस राठौर ने नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी (ईओ) पर गोशाला की भूमि पर कब्जा करने को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं। इस मामले को लेकर उन्होंने आज अपर जिलाधिकारी (एडीएम) से मुलाकात की और एक औपचारिक ज्ञापन भी सौंपा।
प्रिंस राठौर ने आरोप लगाया कि नगर पालिका प्रशासन द्वारा गोशाला भूमि पर गलत तरीके से जबरिया कब्जे की कोशिश की जा रही है और हिंदू आस्था के साथ भी खिलवाड़ किया जा रहा है।
एडीएम को सौंपे गए ज्ञापन में प्रिंस राठौर ने इस प्रकरण में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया कि गोशाला की भूमि की रक्षा सुनिश्चित की जाए।