नौतनवा न्यूज़: नाले से मिली दुधमुंही बच्ची, मानवता की मिसाल बना शिवम

नौतनवा/महराजगंज (नफीस अंसारी की रिपोर्ट): नौतनवा कस्बे में रविवार को उस समय सनसनी फैल गई जब बाईपास स्थित भुंडी चौराहे के पास एक नाले से एक दुधमुंही बच्ची लावारिस हालत में मिली। घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि बच्ची की उम्र लगभग 5 से 6 माह है।

 

एक दुकान पर काम करने वाले युवक शिवम को जब किसी बच्चे के रोने की आवाज सुनाई दी, आवाज जिस जगह से आ रही थी वह एक नाला था, शिवम  तुरंत नाले में घुसा तो देखा कि एक बच्ची उस नाले में रो रही  है बच्ची के मुह और शरीर पर कीचड़ लगा हुआ था शिवम ने बच्ची को नाले से बहार निकला उसे नहला धुला कर कपड़े में लपेटा.

 

नाले से मिली दुधमुंही बच्ची मानवता की मिसाल बना शिवम 2

 

नहला-धुलाकर दी पहली राहत, फिर दी पुलिस को सूचना

शिवम ने बच्ची को बाहर निकालने के बाद नहला-धुलाकर उसे कपड़े में लपेटा और तत्काल 112 डायल सेवा को सूचना दी। कुछ ही देर में 112 और नौतनवा पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और बच्ची को प्राथमिक राहत देने के साथ दूध की व्यवस्था की गई। बच्ची काफी देर से भूखी थी।

 

नाले से मिली दुधमुंही बच्ची मानवता की मिसाल बना शिवम 4

 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया स्वास्थ्य परीक्षण

नौतनवा पुलिस द्वारा बच्ची को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रतनपुर ले जाया गया, जहां डाक्टर जीतेन्द्र कुमार ने उसका चिकित्सकीय परीक्षण किया। उन्होंने बताया कि बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और उसे किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है।

 

चाइल्ड लाइन को सौंपने की प्रक्रिया शुरू

थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव ने बताया कि बच्ची को चाइल्ड लाइन को सौंपने की सूचना दे दी गई है। यदि कोई परिजन सामने आते हैं, तो कानूनी प्रक्रिया के तहत आवश्यक कार्रवाई के बाद बच्ची को सौंपा जाएगा।

 

नाले से मिली दुधमुंही बच्ची मानवता की मिसाल बना शिवम 3

 

बच्ची की मुस्कान बनी संवेदना की कहानी

जहां एक ओर यह घटना समाज में संवेदनहीनता की तस्वीर पेश करती है, वहीं युवक शिवम और पुलिस की तत्परता ने मानवता को जीवित रखने का उदाहरण पेश किया है। बच्ची की मुस्कान ने वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम कर दीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!