महराजगंज समाचार: सस्ते गल्ले की दुकान संचालक ने लगाया रंगदारी एवं जबरन राशन मांगने का आरोप, सीएम से लगाई न्याय की गुहार

नौतनवा/महराजगंज (आनंद श्रीवास्तव): नौतनवा नगर के वार्ड नं०-15, सरोजनी नगर निवासी आशविंद पाठक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत पत्र भेजकर सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में दबाव डालकर जबरन राशन मांगने तथा रंगदारी मांगने और फर्जी मुकदमे में फ़साने की धमकी दिए जाने का एक महिला व उसके सहयोगियों पर आरोप लगाया है।

आशविंद का आरोप है कि वह सरोजनी नगर वार्ड में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान संचालित करता हैं। 16 अप्रैल को एक महिला दुकान पर आकर जबरदस्ती राशन मांगने लगीं। वह हर महीने इसी तरह से राशन की मांग करती है और न देने पर दबाव बनाती है। जबकि उक्त महिला का राशन कार्ड न हमारे कोटे में है और न ही पोर्टबिलिटी सिस्टम के तहत अंगूठा लगाती है. जब  मैंने राशन देने से इनकार कर दिया गया तो महिला ने कहा कि तुमको अभद्रता करने और मारपीट करने तथा एससी एसटी के मुक़दमे में फसा देंगे।

आशविंद पाठक का आरोप है कि उक्त महिला द्वारा यह कृत्य पूर्व वार्ड सदस्य एवं पूर्व वार्ड सदस्य के साथ रहने वाले चार अन्य व्यक्तियों के सह पर कर रही है. आशविंद ने बताया कि उसी दिन शाम 10:58 बजे प्रार्थी को मोबाइल पर धमकी भरा कॉल भी आया जिसमें कहा गया कि “अगर रंगदारी और राशन नहीं दोगे तो आज तुम्हारा बहुत बुरा होगा।” हम लोग पूरी तैयारी कर के आये है।

आशविंद का यह भी आरोप है कि उक्त महिला और उनके सहयोगी द्वारा उन्हें रास्ते में रोककर रंगदारी मांगी जाती है न देने पर कोटा निरस्त कराने की धमकी दी जाती है। क्योकि प्रार्थी विकलांग है उन लोगो का सामना नहीं कर सकता है और इसी बात का ये लोग फायदा उठाते है.

आशविंद ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और उन्हें तथा उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!