पटना: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले कानून व्यवस्था तेजी से खराब होती जा रही है. पिछले 24 घंटे में 4 अलग-अलग घटनाओं में कम से कम 9 लोगों की हत्या कर दी गई. ये हत्याएं राजधानी पटना समेत पूर्णिया, नालंदा, और मुजफ्फरपुर जिलों में की गईं. विपक्ष इन घटनाओं पर राज्य की नीतीश सरकार पर हमला कर रही है तो केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि यह सरकार के खिलाफ षड्यंत्र है और यह सब एक राजनीतिक गैंग के माध्यम से कराया जा रहा है.
बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने हाल की घटनाओं पर कहा, “बिहार में नीतीश कुमार को बदनाम करने को लेकर षड्यंत्र रचा जा रहा है कि आतंक फैलाओ, अपराध करो… कुछ लोग सीएम नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए ऐसा कर रहे हैं और इसका जल्द पर्दाफाश होने वाला है.”
लालू के राज में क्या होता था…
उन्होंने लालू राज की जिक्र करते हुए कहा, “यह सब कुछ एक राजनीतिक गैंग के जरिए कराया जा रहा है… जो लोग कह रहे थे कि यह जंगलराज है, यहां तो कार्रवाई हो रही है. लालू यादव के राज में क्या हुआ करता था, मुख्यमंत्री आवास में बैठकर अपराधियों की पंचायत होती थी और आज तेजस्वी यादव नीतीश कुमार को बदनाम करने के लिए प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं.” उन्होंने यह भी कहा कि ये नीतीश कुमार की सरकार है, जो अपराधियों पर कारर्वाई कर रही है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में 4 अलग-अलग घटनाओं में 9 लोगों की हत्या कर दी गई. पूर्णिया जिले में जादू-टोना के संदेह में ग्रामीणों ने एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या कर दी. फिर उनके शवों को आग लगा दी. इसी तरह नालंदा जिले में पड़ोसी 2 परिवारों के बच्चों के बीच विवाद के बाद हिंसा में 22 साल की एक युवती और एक अन्य शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
तेजस्वी यादव ने कार्टून के साथ साधा निशाना
दूसरी ओर, मुजफ्फरपुर में एक जूनियर इंजीनियर की उसके परिवार के सामने कथित तौर पर चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई जबकि पटना में 50 वर्षीय कारोबारी को गोली मार दी गई.
इस बीच वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बिहार में हत्या की हालिया घटनाओं पर आरोप लगाया कि इन बीजेपी और जेडीयू जैसे दलों के ‘ठगबंधन’ ने बिहार को देश की क्राइम कैपिटल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है. राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक कार्टून पोस्ट करते हुए कहा, “प्रधानमंत्री जी और मुख्यमंत्री जी दोनों अपनी कुर्सी बचाने के लिए बिहार को बर्बाद कर रहे है.”
#WATCH | Begusarai, Bihar | Union Minister Giriraj Singh says, “A conspiracy is being hatched in Bihar to defame Nitish Kumar by spreading terror and committing crimes… Some people are doing this to tarnish Nitish Kumar’s image, and this is about to be exposed. It is happening pic.twitter.com/blQsTuBrcu
— ANI (@ANI) July 8, 2025
आखिर डर क्यों रहे ये लोगः गिरिराज सिंह
बिहार में जारी विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि वोटर लिस्ट पर डर किसको है. क्या रोहिंग्या और घुसपैठियों को भारत का नागरिक होना चाहिए. आखिर ये लोग डर क्यों रहे हैं. जिन लोगों के पास दस्तावेज नहीं हैं, उन लोगों को पूरा अधिकार दिया गया है कि स्थानीय अधिकारियों के साथ कॉर्डिनेट करें..
उन्होंने राहुल और तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए आगे कहा, “ये लोग चाहते हैं कि अवैध लोग मतदान करें. इसीलिए राहुल-तेजस्वी या चाहे कोई कुछ भी कहे. चुनाव आयोग को तो ये काम कई साल पहले ही कर देना चाहिए था.” उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय मुस्लमान देश में सबसे सुरक्षित हैं. और जो घुसपैठिए हैं. उनको जो संरक्षण दे रहे हैं वो गद्दारी कर रहे हैं.