सुशीला कार्की ही होंगी नेपाल की अंतरिम PM, आज रात ले सकती हैं शपथ

काठमांडू: नेपाल के अंतरिम पीएम के रूप में सुशीला कार्की के नाम पर मुहर लग गई है. सूत्रों के मुताबिक, कार्की आज ही अंतरिम पीएम पद की शपथ भी लेंगी. कार्की को राष्ट्रपति भवन में अंतरिम पीएम पद की शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण करने के बाद वो राष्ट्रपति भवन से बाहर निकलेंगी.

सूत्रों को मुताबिक नेपाल की राजनीतिक दलों के बीच संसद को भंग करने पर भी सहमति बन गई है. संसद भंग होने के मतलब है कि वहां आगे चलकर जब हालात सामान्य हो जाएंगे तो चुनाव भी कराए जाएंगे.

विरोध प्रदर्शन के बाद ओली को देना पड़ा इस्तीफा

मौजूदा समय में जेन-जेड के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पीएम ओली को इस्तीफा देना पड़ा था. युवाओं ने संसद पर भी हमला बोल दिया था और आगजनी भी की थी. यहां तक कि सोशल मीडिया पर लगे पाबंदी से नाराज भीड़ ने पूर्व पीएम की पत्नी को भी जिंदा जला दिया था.

नेपाल की प्रतिनिधि सभा के अध्यक्ष देवराज घिमिरे और ऊपरी सदन राष्ट्रीय सभा के अध्यक्ष नारायण दाहाल ने शुक्रवार को आह्वान किया कि मौजूदा राजनीतिक गतिरोध को संविधान के दायरे में रह कर सुलझाया जाना चाहिए. घिमिरे और दाहाल का संयुक्त बयान ऐसे दिन आया है जब राष्ट्रपति कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हो रही थी. इसी बैठक में सुशीला कार्की को देश का अंतरिम पीएम बनाने पर भी सहमति बनी.

हिंसक प्रदर्शन में 51 लोगों की मौत

नेपाल में भ्रष्टाचार और सोशल मीडिया मंचों पर प्रतिबंध के खिलाफ हुए जेन जेड प्रदर्शन में एक भारतीय नागरिक सहित कम से कम 51 लोगों की मौत हुई है. साल 1997 से लेकर 2012 तक के बीच जन्में युवाओं को आम तौर पर जेन जेड पीढ़ी के नाम से जाना जाता है. युवाओं का कहना था सरकार सोशल मीडिया पर पाबंदी लगाकर देश में तानाशाही लाना चाह रही है.

हालांकि, युवाओं के प्रदर्शन के बाद नेपाल की ओली सरकार को कदम पीछे खिंचना पड़ा और पाबंदी को हटानी पड़ी. विरोध प्रदर्शन को देखते हुए ओली को भी इस्तीफा देना पड़ा. अब देश में अंतरिम सरकार के गठन की कवायद तेज हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!