भारत फिर करेगा हमला? पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने क्या कहा, अमेरिका का नाम लेकर दी गीदड़ भभकी

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के दिमाग से भारत का खौफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार और भारत के हमले का डर जताया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा है कि भारत फिर से पाकिस्तान पर हमला कर सकता है। आसिफ ने भारत से बातचीत की भी ख्वाइश जताई। इसके अलावा उन्होंने पाकिस्तान के दूसरे राजनेताओं के जैसे ही कश्मीर राग अलापा। उन्होंने भारत को धमकी देते हुए कहा कि अगर पानी रोका गया तो पाकिस्तान इसे युद्ध की कार्रवाई मानेगा। ख्वाजा आसिफ वही पाकिस्तानी नेता हैं, जिन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सोशल मीडिया के आधार पर भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया था।

ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा

ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, “भारत के हमले की पूरी संभावना है। हम कह रहे हैं कि हम बातचीत करने को तैयार हैं। हम चाहते हैं कि अमन कायम हो और कश्मीर का जो मुद्दा है, उसका हल होना चाहिए। अगर वो पानी रोकेंगे तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई घोषित किया जाएगा। एक वक्त था कि अमेरिका जो था, वो हिंदुस्तान के साथ बड़ा क्लियर कट खड़ा होता था। इस वक्त उन्होंने जो पार्ट प्ले किया है, उसमें पाकिस्तान की फतह हुई है और पाकिस्तान के साथ उस सीजफायर को भारत क्यों इनकार कर रहा है कि जी इसमें अमेरिका का कोई रोल नहीं है।”

पहलगाम हमले के बाद भारत ने की थी निर्णायक कार्रवाई

भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान के नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए थे। इसके बाद जब पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की, तब भारत ने 8 और 9 मई को पाकिस्तान के 11 प्रमुख सैन्य ठिकानों और वायुसेना के अड्डों पर बमबारी कर उन्हें तबाह कर दिया था। यह हमला इतना विनाशक था कि पाकिस्तान बिना शर्त सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा था।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!