ख्वाजा आसिफ ने क्या कहा
ख्वाजा आसिफ ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा, “भारत के हमले की पूरी संभावना है। हम कह रहे हैं कि हम बातचीत करने को तैयार हैं। हम चाहते हैं कि अमन कायम हो और कश्मीर का जो मुद्दा है, उसका हल होना चाहिए। अगर वो पानी रोकेंगे तो इसे पाकिस्तान के खिलाफ युद्ध की कार्रवाई घोषित किया जाएगा। एक वक्त था कि अमेरिका जो था, वो हिंदुस्तान के साथ बड़ा क्लियर कट खड़ा होता था। इस वक्त उन्होंने जो पार्ट प्ले किया है, उसमें पाकिस्तान की फतह हुई है और पाकिस्तान के साथ उस सीजफायर को भारत क्यों इनकार कर रहा है कि जी इसमें अमेरिका का कोई रोल नहीं है।”
पहलगाम हमले के बाद भारत ने की थी निर्णायक कार्रवाई
भारत ने 22 अप्रैल को जम्मू और कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की थी। भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत 7 मई को पाकिस्तान के नौ प्रमुख आतंकवादी ठिकानों पर जबरदस्त हवाई हमले किए थे। इसके बाद जब पाकिस्तानी सेना ने जवाबी कार्रवाई की, तब भारत ने 8 और 9 मई को पाकिस्तान के 11 प्रमुख सैन्य ठिकानों और वायुसेना के अड्डों पर बमबारी कर उन्हें तबाह कर दिया था। यह हमला इतना विनाशक था कि पाकिस्तान बिना शर्त सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाने लगा था।