नई दिली: भारत-पाकिस्तान के बीच 10 मई को हुए सीजफायर के बाद पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है. इस दौरान बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने संबोधित किया. उन्होंने भारतीय सशस्त्र बलों की जमकर तारीफ भी की है. उन्होंने कहा कि सेना ने आतंकियों को मिट्टी में मिला दिया है. एक आम नागरिक के भाषा में मै बताना चाहूंगा कि किस तरह आतंक के खिलाफ जंग में हिंदुस्तान ने एक निर्णायक भूमिका अदा की है.
संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए 26 नागरिकों का बदला लेने का आह्वान पीएम मोदी ने बिहार की धरती से किया. आतंकियों को घुसकर मारेंगे और मिट्टी में मिलाएंगे. उनके ठिकानों को हमारी सेना ने तबाह कर दिया. ये सीजफायर नहीं बल्कि अंडरस्टैंडिंग है.
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल से 7 मई तक देश में तनाव का माहौल था, तत्काल कार्रवाई की मांग थी. अतीत में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के बावजूद पाकिस्तान को अंदाजा नहीं था कि उस पर कब हमला होगा. सांसद संबित पात्रा ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर कहा कि ‘आज बीजेपी, उसके कार्यकर्ता और देश के नागरिक सुरक्षाबलों का धन्यवाद करते हैं, जिनकी वजह से ऑपरेशन सिंदूर सफल हो पाया है.
भारत ने लिए कड़े फैसले
संबित पात्रा ने कहा कि इस पूरे तनाव के बीच में सिंधु नदी समझौता को स्थगित किया गया. झेलम और चिनाव अब सम्पूर्ण रूप से भारत में पावर में है. उन्होंने कहा कि पानी और खून एक साथ नहीं बहेगा. 50 साल तक जो असंभव था वो काम कर दिखाया गया. अटारी वाघा बॉर्डर से ट्रेड रोक दिया गया. वीजा को कैंसिल किया गया. वहां के किसी भी आर्टिस्ट का भारत में शो सिनेमा नहीं चलेगा ये निर्णय लिया गया. इस बीच हमें सऊदी, यूएई, usa जैसे देशों ने हमारा पूर्ण समर्थन किया.
जो 50 साल में नहीं हुआ वो किया
संबित पात्रा ने कहा कि पाकिस्तान को नॉन मिलिट्री एक्शन के जरिए आइसोलेटेड किया गया. 50 वर्ष में जो लागू नहीं हुआ उस टूल को इस्तेमाल किया गया. ऑपरेशन सिंदूर के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. केवल loc नहीं बल्कि अंदर घुस कर पाकिस्तान के टेरर नेटवर्क को ध्वस्त किया. कोई भी सिविलियन नुकसान न हो ये भी सुनिश्चित किया. ऑपरेशन सिंदूर से हमले लश्कर, हिजबुल आदि के ठिकाने ध्वस्त कर दिया है.
इन कैंपों को किया ध्वस्त
संबित पात्रा ने बताया कि हमारी सेना ने पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. आने वाले 100 वर्षों तक हमें इन नामों को दोहराते रहना है. पहला सवाई नाला कैंप लश्कर ए तोएबा का ट्रेनिंग कैंप को ध्वस्त किया. सैयदना bilal कैंप, जैश ए मोहम्मद का कैंप, गुलपुर कैंप, गुलपुर कैंप, बरनाला कैंप, अब्बास कैंप कोटली, फायदाईन कैंप लश्कर का इसको ध्वस्त किया. इसके साथ ही महामुना जायाकोट सियालकोट और मरकज तैय्यबा कैंप के मुरीदके कैंप को ध्वस्त किया.
आतंकियों को उतारा मौत के घाट
ऑपरेशन सिंदूर में मुदस्सर कादियान खास उर्फ अबू जुंदाल को मुरीदके में मारा गया गया, जिसमें पाकिस्तान के आर्मी के चीफ थे. मरियम नवाज भी इसमें शामिल हुईं. दूसरा हाफिज मुहम्मद जमीर, तीसरा मुहम्मद यूसुफ अजहर जो मौलाना मसूद अजहर से जुड़ा था और ट्रेनिंग देता था, ic 814 me इसका हाथ था. इसके अलावा खालिद और अब्दुल रऊफ को भी हमने मार गिराया है. आतंकवादियों को चुन चुनकर मारने में हम सफल हुए. भारत के आगे पाकिस्तान का एयर डिफेंस सिस्टम फेल हो गया. राफेल और अन्य लड़ाकू जहाजों ने 23 मिनट के अंदर आतंकी अड्डों को ध्वस्त कर दिया.