मिट्टी में मिली ऐसी चीज कि खुल गई यूनुस की किस्मत, देखता रह गया पाकिस्तान!

अमेरिका और चीन इस समय ‘दुर्लभ पृथ्वी धातुओं’ के लड़ाई कर रहे हैं. अमेरिकी कंपनी एप्पल आईफोन बनाने के लिए चीन से ‘दुर्लभ पृथ्वी धातुओं’ का आयात करती है. टैरिफ वार के बाद इस आयात के भविष्य पर तलवार लटक गई है. इस बीच बांग्लादेश की किस्मत चमकती नजर आ रही है.

शोधकर्ताओं ने बताया है कि बांग्लादेश में दुर्लभ खनिजों की खोज की गई है. देश के शोधकर्ताओं का कहना है कि नदी बेसिन की रेत, उभरी हुई चार, समुद्र तट की रेत और कोयला खदानों में दुर्लभ खनिज पाए गए हैं. हालांकि, देश में पाए जाने वाले इस बहुमूल्य खनिज की व्यावसायिक क्षमता की समीक्षा की जा रही है. अगर सब सही रहा तो बांग्लादेश की किस्मत चमक सकती है. जहां पाकिस्तान अभी भी अमेरिका और चीन से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहा है, वहीं उससे बने छोटे से देश में यहीं दोनों देश खनिजों की मांग के लिए आने लगेंगे.

अमेरिका झुकेगा यूनुस के दरवाजे पर

अमेरिका इन मिनरल्स के लिए सबसे ज्यादा उत्सुक. डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन से भी इसी तरह के मिनिर्ल्स की मांग रखी है. चीन के साथ ट्रेड युद्ध छिड़ने के बाद इसकी मांग और बढ़ गई है, क्योकि अमेरिका पर दबाव बनाने के लिए चीन इन खनिजों के निर्यात को रोक सकता है. अगर बांग्लादेश से इन खनिजों को निकाला जाता है, तो बड़े-बड़े देश बांग्लादेश के दरवाजे पर आ खड़े होंगे. यह खोज अमेरिका के लिए चीन पर निर्भरता कम करने का एक अवसर बन सकती है, जिससे भू-राजनीतिक परिदृश्य में बड़ा बदलाव आ सकता है.

दुनिया में खनिजों की लड़ाई

जानकारों का कहना है कि दुर्लभ खनिजों के लिए लड़ाई 21वीं सदी के भू-राजनीतिक युद्धों का एक महत्वपूर्ण अध्याय है. इस लड़ाई में अमेरिका के नेतृत्व वाला पश्चिमी गठबंधन चीन के एकाधिकार को तोड़ने के लिए सक्रिय रूप से उसका बदल ढूंढ रहा है और ये बदल अब बांग्लादेश भी बन सकता है.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!