सोनौली, महराजगंज (विजय नाथ पाण्डेय की रिपोर्ट)। इंडो–नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की टीम ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही धूप की लकड़ी की बड़ी खेप पकड़ी है। पिकअप वाहन पर लदी 52 बोरी लकड़ी के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार कर नौतनवा कस्टम विभाग को सुपुर्द किया गया।
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, सोनौली कोतवाली क्षेत्र के कैथवलिया उर्फ बरगदही गांव मार्ग से नेपाल की ओर से धूप की लकड़ी भारतीय क्षेत्र में लाए जाने की सूचना एसएसबी को मिली थी। बताया गया कि तस्कर इस लकड़ी को भारतीय बाजार में ऊंचे दाम पर बेचने की योजना बना रहे थे।
घेराबंदी और गिरफ्तारी
सूचना के आधार पर एसएसबी ने नेपाल सीमा के पिलर संख्या 524/01 के पास कैथवलिया उर्फ बरगदही मुर्गा फार्म के समीप घेराबंदी की। इसी दौरान नेपाल से पिकअप पर लकड़ी की लोडिंग हो रही थी। जवानों को देखते ही चालक भागने लगा, लेकिन एसएसबी ने घेरा बनाकर दो लोगों को पकड़ लिया।
आरोपितों की पहचान
पूछताछ में आरोपितों ने अपनी पहचान संदीप कुर्मी और विशाल कुर्मी, निवासी कोटहीमाई गांव पालिका वार्ड नंबर 3, कोमरिया थाना मझगावां, जिला रुपन्देही (नेपाल) के रूप में बताई। दोनों ने स्वीकार किया कि वे भैरहवा के एक व्यक्ति के कहने पर कैरियर का काम करते हैं और प्रति बोरी 30 रुपये कमीशन पाते हैं।
बरामदगी और आगे की कार्रवाई
पिकअप पर लदी 52 बोरियों में कुल 2436 किलो धूप की लकड़ी मिली। इसके साथ दो इस्तेमाल की गई साइकिलें भी जब्त की गईं। एसएसबी बीओपी हरदीडाली के इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि आरोपितों और बरामद सामान को विधिक कार्रवाई हेतु कस्टम नौतनवा को सौंप दिया गया है।






