नौतनवां (आनन्द श्रीवास्तव): स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नौतनवां नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने नगर में स्थित विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं नगर पालिका कार्यालय में ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी। साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के चित्रों पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
नगर के प्रमुख संस्थानों में आयोजित हुआ ध्वजारोहण समारोह
नगर पालिका अध्यक्ष श्री त्रिपाठी ने नगर पालिका कार्यालय, प्राथमिक विद्यालय प्रथम, मधुबन इंटर कॉलेज, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज, गोरखा भूतपूर्व सैनिक स्कूल, जीएस मॉर्डन एकेडमी एवं सरस्वती शिशु मंदिर में ध्वजारोहण किया। उन्होंने देश की आज़ादी में अपने प्राणों की आहुति देने वाले क्रांतिकारियों को श्रद्धापूर्वक नमन करते हुए कहा, “यह आजादी हमें यूं ही नहीं मिली है। इसे पाने के लिए हमारे वीर क्रांतिकारियों ने अपने प्राणों की आहुति दी है। उन्हीं के बलिदानों का परिणाम है कि आज हम खुली हवा में सांस ले पा रहे हैं। हमें उनके सपनों का भारत बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा।”
गणमान्य नागरिकों और जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति
इस अवसर पर नगर के कई गणमान्य नागरिक एवं जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। उपस्थित लोगों में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नौतनवा संदीप कुमार सरोज, सभासद धर्मात्मा जायसवाल, प्रमोद गौतम, सुरेंद्र बहादुर जायसवाल, अनिल मद्धेशिया, अनिल जायसवाल, संजय मौर्या, राकेश जायसवाल, सुग्रीम कुमार, अशोक रौनियार, संजय पाठक, सुनील जायसवाल, विशाल जायसवाल, प्रमोद पाठक, नेबुलाल और राजकुमार गौंड़ सहित तमाम लोग शामिल रहे।