महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। जनपद महाराजगंज पुलिस ने सोशल मीडिया पर प्रसारित उस खबर का कड़ा खंडन किया है, जिसमें दावा किया गया था कि थाना पनियरा क्षेत्र के मुजरी चौराहे पर एक ट्रक से आरडीएक्स ले जाते समय पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस प्रशासन ने इस खबर को पूर्णतः असत्य, भ्रामक और निराधार बताते हुए स्पष्ट किया है कि ऐसी कोई घटना क्षेत्र में घटित ही नहीं हुई है।
सोशल मीडिया के माध्यम से थाना पनियरा क्षेत्र अंतर्गत मुजरी में आरडीएक्स पकड़े जाने की सूचना प्रसारित हो रही है। इस संबंध में अवगत कराना है कि उक्त खबर पूर्णतः भ्रामक एवं असत्य है, जिसका खंडन किया जाता है। प्रकरण के संबंध में #अपर_पुलिस अधीक्षक महराजगंज की बाइट 👇👇 pic.twitter.com/uk1cFJazC4
— MAHARAJGANJ POLICE (@maharajganjpol) October 11, 2025
पुलिस ने दी तथ्यात्मक जानकारी
महराजगंज पुलिस के अनुसार, पनियरा थाना क्षेत्र के मुजरी चौराहे पर किसी भी ट्रक या वाहन से आरडीएक्स या किसी प्रकार की विस्फोटक सामग्री बरामद नहीं की गई है। न तो किसी वाहन की तलाशी ली गई और न ही किसी व्यक्ति की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने साफ किया कि सोशल मीडिया पर वायरल की जा रही इस कथित खबर में जरा भी सच्चाई नहीं है।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
पुलिस प्रशासन ने जनता से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित इस प्रकार की भ्रामक और झूठी खबरों पर विश्वास न करें। साथ ही चेतावनी दी है कि अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने कहा कि इस तरह की असत्य सामग्री न केवल समाज में भ्रम फैलाती है, बल्कि जनसुरक्षा के लिए भी खतरा बनती है।
पुलिस की अपील और संकल्प
महराजगंज पुलिस ने दोहराया है कि वह जनसुरक्षा, सत्यनिष्ठा और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है। पुलिस का नारा — “सुरक्षा आपकी, संकल्प हमारा” — इसी प्रतिबद्धता का प्रतीक है।
पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे सोशल मीडिया पर किसी भी अपुष्ट सूचना को साझा करने से पहले उसकी सत्यता अवश्य जांचें, क्योंकि भ्रामक खबर फैलाना एक दंडनीय अपराध है।







