महराजगंज पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी: परसामलिक पुलिस ने 25 हजार के इनामी अपराधी को दबोचा

परसामलिक/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): जनपद पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे 25 हजार रुपये के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी परसामलिक थाना पुलिस ने की है।

अभियुक्त की पहचान और आपराधिक पृष्ठभूमि

गिरफ्तार किए गए अभियुक्त की पहचान आकाश सहानी उर्फ रोशन पुत्र तीरथ सहानी निवासी ग्राम महदेईयां, थाना परसामलिक, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। उसकी उम्र लगभग 32 वर्ष बताई गई है।

मिली जानकारी के अनुसार अभियुक्त के खिलाफ थाना परसामलिक में पॉक्सो एक्ट के तहत गंभीर धाराओं में मामला दर्ज था। वह लंबे समय से फरार चल रहा था। उसकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से वारंट और धारा 84 बीएनएसएस के तहत उद्घोषणा भी जारी की गई थी।

इनामी अपराधी की गिरफ्तारी

अभियुक्त की बढ़ती आपराधिक गतिविधियों और लगातार फरारी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक महराजगंज द्वारा उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया गया था।

गुरुवार सुबह थाना परसामलिक पुलिस टीम ने रेहरा एसएसबी रोड, रेहरा मोड़ से अभियुक्त को दबोच लिया। गिरफ्तार करने के बाद अभियुक्त को आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

पुलिस टीम की भूमिका

इस कार्रवाई में थाना परसामलिक पुलिस टीम के उपनिरीक्षक गोविंदर यादव, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, हेड कांस्टेबल जितेंद्र यादव तथा कांस्टेबल दीपक प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सफल गिरफ्तारी के लिए बधाई दी है। इस बड़ी सफलता से टीम का मनोबल और ऊंचा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!