महराजगंज न्यूज़: चोरी के मामले में दो अभियुक्त गिरफ्तार, नौतनवा पुलिस ने बरामद किया सामान

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): थाना नौतनवा क्षेत्र के ग्राम सिसवा तौफिर में एक महिला के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है। घटना की शिकायत कमलावती देवी ने 26 अगस्त को थाना नौतनवा में दर्ज कराई थी। शिकायत के अनुसार, वह 08 अगस्त को अपनी पुत्री सुन्दरी के साथ राखी बांधने हेतु अपने मायके सिद्धार्थनगर गई थीं। 18 अगस्त को घर लौटने पर उन्होंने पाया कि उनके घर का पिछला ताला टूटा हुआ था और बक्सा व आलमारी में रखा सामान बिखरा पड़ा था।

चोरी की घटना में सोने के आभूषण और नकदी की बरामदगी-

शिकायत के आधार पर थाना नौतनवा में मु0अ0सं0 145/2025, धारा 305(ए), 317(2), 331(4) बीएनएस के तहत मामला पंजीकृत किया गया। मामले के अनावरण हेतु थानाध्यक्ष नौतनवा द्वारा गठित पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर दिनांक 27 अगस्त को समय 02:50 बजे राधा रानी इंडियन गैस सर्विस के पास पुलिया से दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम हैं:

  1. किशन उर्फ लवीश, पुत्र ओमप्रकाश सिंह (बहेलिया), उम्र लगभग 18 वर्ष
  2. शैलेन्द्र सिंह उर्फ अरुण सिंह उर्फ पड़लाहे, पुत्र रामनिवास (बहेलिया), उम्र 19 वर्ष
    दोनों अभियुक्त ग्राम सिसवा तौफिर, थाना नौतनवा, जनपद महराजगंज के निवासी हैं।

पुलिस टीम द्वारा की गई बरामदगी में एक जोड़ी कान का फूल/टॉप्स (पीली धातु, वजन 3.33 ग्राम), एक जोड़ी झुमका (पीली धातु, वजन 3.60 ग्राम), कान की बाली (पीली धातु, वजन 0.76 ग्राम), दो कील (पीली धातु, वजन 17 ग्राम), नकदी ₹5000 (पांच-पांच सौ के दस नोट), दो आधार कार्ड (संख्या: 795682446902, 560710203116) तथा एक एसबीआई बैंक पासबुक (खाता संख्या: 33033785269) शामिल हैं।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनीष कुमार तिवारी (चौकी प्रभारी अड्डा बाजार), हेड कांस्टेबल अनिल कुमार, कांस्टेबल विपिन गौड़ एवं कांस्टेबल अभिषेक यादव शामिल रहे। पुलिस की इस कार्रवाई को क्षेत्र में सराहना मिल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!