ठूठीबारी/महराजगंज: जनपद महराजगंज के थाना ठूठीबारी पुलिस ने यूरिया खाद की तस्करी का प्रयास विफल कर तीन तस्करों को 45 बोरी यूरिया खाद तथा एक पिकअप के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में सुल्तान अल्ला (33 वर्ष), नन्हे गौड़ (35 वर्ष) और राजन साहनी (19 वर्ष) शामिल हैं, जो सभी महराजगंज जिले के ठूठीबारी थाना क्षेत्र के निवासी हैं।
बरामदगी और जब्ती कार्रवाई
आरोपियों के पास से 28 बोरी कृषको यूरिया, 14 बोरी मैटीक्स और 3 बोरी हिथ खाद बरामद की गई है। पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन को भी जब्त कर लिया है। सभी आरोपियों को कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत गिरफ्तार कर कस्टम कार्यालय ठूठीबारी भेजा गया, जहां आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
सूचना पर त्वरित कार्रवाई
थानाध्यक्ष महेंद्र लमश्र के नेतृत्व में 12 अगस्त को पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि कुछ लोग पिकअप से यूरिया खाद को नेपाल ले जाने की फिराक में हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।