पुरंदरपुर/महराजगंज (विजय नाथ पाण्डेय)। पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के सेमरहनी टोला सूरपार नर्सरी में प्रेम प्रसंग को लेकर गांव में बढ़ रहा तनाव उस समय समाप्त हो गया, जब ग्रामीणों और दोनों परिवारों की पहल से प्रेमी युगल का आपसी सहमति से विवाह संपन्न कराया गया। बिना किसी तामझाम, बैण्ड-बाजा और भारी रस्मों के, दोनों ने मात्र फूलमाला पहनाकर एक-दूसरे को जीवनसाथी स्वीकार किया।
गांव के एक युवक और युवती के बीच लंबे समय से प्रेम संबंध था। चोरी-छिपे मिलने के दौरान उन्हें कई बार साथ देखे जाने से गांव में लगातार चर्चाएं होती रहीं। इससे दोनों परिवारों के बीच तनाव बढ़ गया और सामाजिक माहौल बिगड़ने की आशंका उत्पन्न हो गई थी।
परिवारों की सामाजिक स्थिति का असर रिश्ते पर-
जानकारी के अनुसार, युवती रोशनी वनटांगिया क्षेत्र में रहकर पढ़ाई कर रही है, जबकि युवक शंभू बरेली में नौकरी करता है। दोनों के घरों की दूरी लगभग एक किलोमीटर बताई जा रही है। बताया जाता है कि युवती के पिता की जमीन युवक के पिता के पास रेहन पर है, और इसी संपर्क के दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
पंचायत बैठक में हुआ फैसला-
स्थिति बिगड़ने से पहले गांव के बुजुर्गों और जिम्मेदार लोगों ने पंचायत बुलाई। दोनों परिवारों से बातचीत के बाद सर्वसम्मति से विवाह कराने का निर्णय लिया गया। विवाह पूर्णतः सादगी के साथ घरातियों और बारातियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ, जिसमें न कोई बैंड-बाजा बजा और न कोई पारंपरिक दिखावा किया गया।
वीडियो हुआ वायरल-
विवाह के दौरान मौजूद लोगों ने पूरे घटनाक्रम का मोबाइल से वीडियो बना लिया, जो अब सामने आया है। यह वीडियो क्षेत्र में चर्चा और कौतूहल का विषय बना हुआ है और सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है।






