महराजगंज समाचार: ईंट भट्ठे के गड्ढे में डूबे मजदूर का 24 घंटे बाद मिला शव, पत्नी के आँखों के सामने घटा दर्दनाक हादसा

पुरन्दरपुर/महराजगंज (विजय नाथ पाण्डेय की रिपोर्ट)। मधुकरपुर महादेवा ग्राम पंचायत में एक हृदयविदारक हादसा हुआ। ईंट भट्ठे पर कार्यरत बिहार के एक मजदूर का शव घटना के 24 घंटे बाद पानी से बरामद किया गया। एसडीआरएफ (SDRF) टीम ने स्थानीय पुलिस के सहयोग से शव को बाहर निकाला।

 

मिली जानकारी के अनुसार, ‘किंग’ ईंट भट्ठे पर नवादा (बिहार) निवासी मिथुन (40 वर्ष), पुत्र कालेश्वर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मजदूरी करता था। भट्ठे से कुछ दूरी पर बने बड़े गड्ढे में वह पत्नी के साथ कपड़े धो रहा था। इसी दौरान पत्नी से कहकर नहाने के लिए पानी में उतरा और अचानक गहरे हिस्से में डूब गया।

पत्नी की चीख और बेबसी

पति को डूबते देख पत्नी आशा देवी चीखने-चिल्लाने लगी, लेकिन आसपास कोई मौजूद नहीं था जो मदद कर सके। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी मनोज कुमार राय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मिलकर स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने तत्काल गोताखोर टीम बुलाने के लिए मुख्यालय को अवगत कराया।

परिवार पर टूटा दुख

मृतक मिथुन अपने पीछे पत्नी आशा देवी, बेटी सोनाली और बेटा जीना को रोता-बिलखता छोड़ गया है। घटना के दौरान स्थल पर मौजूद बिहार के दर्जनों मजदूरों ने परिजनों को सांत्वना दी।

24 घंटे बाद मिला शव

लगातार खोजबीन के बाद SDRF टीम ने 24 घंटे बाद शव बरामद किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल महराजगंज भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!