महराजगंज न्यूज़: पटाखों की दुकानों पर सख्ती बढ़ी, निर्धारित स्थानों पर ही लगेगी दुकाने—सुरक्षा नियमों का पालन अनिवार्य

महराजगंज। दीपावली पर्व को देखते हुए महराजगंज प्रशासन ने पटाखों की बिक्री और भंडारण को लेकर सख्ती बढ़ा दी है। निर्धारित सुरक्षा मानकों के अनुरूप ही दुकानों की अनुमति दी जा रही है। इसी क्रम में बीते दिन एक दुकान को नियम उल्लंघन पर सील कर दिया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि पटाखों की दुकानें केवल चिह्नित स्थलों पर ही लगेंगी, और सभी व्यापारी सुरक्षा दिशा-निर्देशों का अनुपालन करें।

जिले में 64 स्थायी दुकानें, अस्थायी लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, जनपद में वर्तमान में 64 स्थायी पटाखा कारोबार से जुड़ी दुकानें हैं, जिनमें से 11 दुकानदार निर्माण कार्य भी करते हैं, जबकि 53 केवल बिक्री करते हैं। पिछले वर्ष दीपावली के दौरान 205 लोगों को अस्थायी लाइसेंस जारी किए गए थे। इस वर्ष भी नए अस्थायी लाइसेंस हेतु आवेदन प्रक्रिया जारी है। विभाग की टीमें इस समय सुरक्षा मानकों की जांच में जुटी हुई हैं, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोका जा सके।

आबादी क्षेत्र में भंडारण पर सख्त चेतावनी

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि आबादी क्षेत्र में पटाखों का अवैध भंडारण पाए जाने पर तत्काल कार्रवाई की जाएगी। अग्निशमन विभाग ने दीपावली के मद्देनज़र तैयारी तेज कर दी है, वहीं पुलिस प्रशासन ने भी निगरानी बढ़ा दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शहर में कारोबारी अभी बाहर से पटाखा नहीं मंगा रहे हैंं दीपावली पर्व करीब आने पर मंगाएंगे।

19 स्थानों पर लगेंगी पटाखों की दुकानें

अग्निशमन विभाग द्वारा पटाखों की बिक्री के लिए जिले के 19 स्थानों को अस्थायी रूप से चिह्नित किया गया है। इनमें प्रमुख स्थान निम्न हैं—

  • महराजगंज: जवाहर लाल नेहरू पीजी कॉलेज खेल मैदान
  • फरेंदा: गल्ला मंडी
  • नौतनवा: नौतनवा इंटर कॉलेज
  • घुघली: डीएवी कॉलेज
  • पनियरा: शुकहिया बाजार
  • परतावल: तिवारी का बागीचा
  • शिकारपुर: सिंदूरिया जाने वाली नहर पटरी
  • सोनौली: रामजानकी मंदिर परिसर
  • सिंदूरिया: शिकारपुर जाने वाली नहर पटरी
  • निचलौल: दामोदरी पोखरा
  • सिसवा: प्राइमरी स्कूल
  • अड्डा बाजार: महात्मा बुद्ध इंटर कॉलेज के सामने
  • बृजमनगंज: पक्के पोखरे के किनारे
  • लक्ष्मीपुर: वन विभाग का खाली स्थान
  • ठूठीबारी: इंटर कॉलेज के बगल
  • पुरंदरपुर: मोहनापुर ढाले के पास
  • चौक: सब्जी मंडी
  • बलुही धूस: चौराहे का खाली स्थान
  • धानी बाजार: पोखरे के पास खाली जगह

इन स्थलों पर पटाखे की दुकानें लगाने की अनुमति प्रशासनिक स्वीकृति के बाद ही दी जाएगी।

पटाखा दुकानों के लिए निर्धारित सुरक्षा नियम

अग्निशमन विभाग ने पटाखा दुकानदारों के लिए स्पष्ट दिशानिर्देश जारी किए हैं—

  • प्रत्येक दुकान पर पानी का ड्रम, बालू और अग्निशमन यंत्र अनिवार्य रूप से रखा जाए।
  • दुकानें आबादी क्षेत्र से बाहर और खुले स्थान पर लगाई जाएं।
  • एक दुकान से दूसरी दुकान के बीच कम से कम तीन मीटर की दूरी हो।
  • दुकानों में कागज या अन्य ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखे जाएं।

चार स्थानों पर तैनात होंगी अग्निशमन यूनिटें

दीपावली के दौरान किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग ने चार स्थानों पर विशेष यूनिटें तैनात करने का निर्णय लिया है। ये यूनिटें महराजगंज, नौतनवा, निचलौल और सिसवा में तैनात रहेंगी। इसके अतिरिक्त अन्य स्थानों पर कर्मियों की टीमें सुरक्षा व्यवस्था की निगरानी करती रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!