महराजगंज समाचार: स्ट्रीट लाइट घोटाला: जारा पंचायत में 2.78 लाख हवा में उड़ाए, खंभों पर गायब मिलीं लाइटें

सालों पहले निकाली गई रकम, जमीन पर काम शून्य — ग्रामीण अंधेरे में, घोटाले की परतें उजागर-

 

 

 

 

नौतनवा/महराजगंज (विजय नाथ पाण्डेय)। नौतनवा विकासखंड की ग्राम पंचायत जारा में स्ट्रीट लाइट लगाने के नाम पर बड़े वित्तीय घोटाले का मामला सामने आया है। वर्ष 2022-23 में पंचायत द्वारा स्ट्रीट लाइटों के लिए कुल 2,78,480 रुपये खर्च दिखाए गए, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज तक एक भी स्ट्रीट लाइट मौके पर नहीं लगी है।

रिकॉर्ड के अनुसार, यह रकम दो किस्तों में निकाली गई। पहली किश्त 1,67,088 (16 मार्च 2022) और दूसरी किश्त 1,11,392 (14 मई 2022) को निकाली गई थी। कागजों में गांव को रोशन करने की योजना बताई गई, लेकिन जांच के दौरान केवल साधारण एलईडी बल्ब जलते हुए मिले, स्ट्रीट लाइटें कहीं नजर नहीं आईं।

एलईडी बल्ब के नाम पर फिर निकाली गई रकम-

सबसे चौंकाने वाला तथ्य यह है कि बिना स्ट्रीट लाइट लगाए ही 15 नवंबर 2025 को एलईडी बल्ब लगाने के नाम पर फिर से 30,900 रुपये की निकासी दर्ज की गई है। इससे पूरे मामले में गबन और फर्जीवाड़े की आशंका और गहरी हो गई है।

प्रधान प्रतिनिधि ने माना पैसा निकला, काम नहीं हुआ-

जब इस संबंध में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार पासवान से संपर्क किया गया, तो उन्होंने स्वीकार किया कि राशि की निकासी हुई है, लेकिन स्ट्रीट लाइट नहीं लगवाई गई। इसके बाद उन्होंने बातचीत बीच में ही समाप्त कर दी।

प्रशासनिक स्तर पर जांच के निर्देश-

विकासखंड अधिकारी (बीडीओ) नौतनवा अमित मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और इसकी विस्तृत जांच करवाई जाएगी। उन्होंने भरोसा दिलाया कि दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!