नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) 66वीं वाहिनी के बीओपी हरदीडाली के जवानों ने बृहस्पतिवार को नौतनवा स्थित एक पेट्रोल पंप के पास पिकअप वाहन से 28 बोरी यूरिया खाद बरामद की। बरामद माल को आवश्यक कार्रवाई हेतु कृषि विभाग, नौतनवा को सुपुर्द कर दिया गया।
सूचना पर कार्रवाई
एसएसबी 66वीं वाहिनी के असिस्टेंट कमांडेंट हरि मोहन मीणा ने बताया कि बीओपी हरदीडाली के प्रभारी को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि पेट्रोल पंप के निकट बागीचे में पिकअप से यूरिया खाद पहुंचाई जाने वाली है। सूचना मिलते ही प्रभारी उपनिरीक्षक चंदन सिंह चार अन्य जवानों के साथ मौके पर पहुंचे और गुप्त रूप से निगरानी शुरू कर दी।
पिकअप वाहन की घेराबंदी
कुछ देर बाद एक सफेद रंग की पिकअप वाहन आती हुई दिखाई दी। जवानों ने वाहन को घेरकर रोक लिया। पूछताछ में चालक ने बताया कि उसमें 28 बोरी यूरिया खाद लदी हुई है। जब उससे आवश्यक कागजात मांगे गए, तो वह प्रस्तुत करने में असमर्थ रहा।
खाद के मालिक का खुलासा
सख्ती से पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि यह खाद जाबिर अली, निवासी बहादुर शाह वार्ड नंबर 16, नौतनवा, महराजगंज की है। जानकारी के अनुसार, जाबिर अली ने 27 अगस्त को चौरसिया खाद बीज भंडार, कैंपियरगंज से यह खाद मंगवाकर बाबू पैसिया गांव स्थित अपने बागीचे में रखवाई थी। बृहस्पतिवार को खाद को उसी बागीचे से लाकर बाईपास रोड पेट्रोल पंप के पास स्थित एक अन्य बागीचे में उतारने के निर्देश दिए गए थे।
आगे की कार्रवाई
एसएसबी जवानों ने खाद को बरामद कर कृषि विभाग, नौतनवा को सौंप दिया, जहां जांच के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।