श्यामदेउरवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन में चल रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत थाना श्यामदेउरवा पुलिस और मिशन शक्ति केंद्र की संयुक्त टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। मुखबिर खास की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 बोरी अवैध विस्फोटक पटाखों के साथ तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। बरामद विस्फोटक सामग्री को कब्जे में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
ग्राम हरपुर तिवारी व कस्बा परतावल से हुई गिरफ्तारी
पुलिस टीम ने ग्राम हरपुर तिवारी और कस्बा परतावल क्षेत्र में संयुक्त छापेमारी कर तीन व्यक्तियों को पकड़ा। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान —
- मनोज पुत्र रामचन्द्र गुप्ता (उम्र लगभग 40 वर्ष), निवासी महदेवा, थाना श्यामदेउरवा, जनपद महराजगंज
- दिनेश पटवा पुत्र स्वर्गीय हिरालाल पटवा (उम्र लगभग 50 वर्ष), निवासी सोहसा बासपार, थाना श्यामदेउरवा, जनपद महराजगंज
- मुख्तार पुत्र कमाल (उम्र लगभग 36 वर्ष), निवासी लक्ष्मीपुर जरलहिया, थाना श्यामदेउरवा, जनपद महराजगंज
के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इन सभी अभियुक्तों को जुर्म की धाराओं से अवगत कराते हुए हिरासत में लिया गया है और आगे की जांच व कार्रवाई प्रचलित है।
विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ तीन अलग-अलग अभियोग पंजीकृत किए गए हैं —
- मु0अ0सं0 306/2025 धारा 5/9B (1)(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 BNS, थाना श्यामदेउरवा
- मु0अ0सं0 307/2025 धारा 5/9B (1)(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 BNS, थाना श्यामदेउरवा
- मु0अ0सं0 308/2025 धारा 5/9B (1)(B) विस्फोटक पदार्थ अधिनियम व 288 BNS, थाना श्यामदेउरवा
यह कार्रवाई महराजगंज पुलिस की सक्रियता और अवैध विस्फोटक भंडारण पर सख्त निगरानी का प्रमाण मानी जा रही है। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि अवैध पटाखा निर्माण, भंडारण या बिक्री में लिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






