महराजगंज न्यूज़: बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर युवक की सर कटी लाश मिलने से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

बृजमनगंज/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। जनपद के बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब शनिवार शाम लगभग 7:00 बजे प्लेटफार्म नंबर एक के ओवरब्रिज के नीचे रेलवे ट्रैक के बीचों-बीच एक युवक की सर कटी लाश पाई गई। घटना की सूचना फैलते ही पूरे स्टेशन परिसर में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ इकट्ठा हो गई।

सूचना मिलते ही स्टेशन मास्टर ने जीआरपी पुलिस को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद जीआरपी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

शिनाख्त योगेंद्र यादव के रूप में हुई

मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, मृतक के कपड़े और आधार कार्ड कुछ दूरी पर पड़े मिले। आधार कार्ड से युवक की पहचान योगेंद्र यादव पुत्र बलवंत निवासी समरधीरा, थाना पुरंदरपुर, जनपद महराजगंज के रूप में की गई। मृतक की उम्र लगभग 25 से 27 वर्ष बताई गई है।

परिजनों को फोन के माध्यम से घटना की जानकारी दी गई, जिनके पहुंचने पर शव की पहचान की पुष्टि की गई। बताया गया कि योगेंद्र के दाहिने हाथ पर उसका नाम “योगेंद्र” खुदा हुआ था, जिसे देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई

सुबह घर से निकला, शाम को मिली दर्दनाक खबर

परिजनों के अनुसार, योगेंद्र शनिवार सुबह करीब 10:00 बजे फरेंदा से बस द्वारा गोविंदगढ़ (पंजाब) के लिए रवाना हुआ था। लेकिन शाम होते-होते उन्हें सूचना मिली कि योगेंद्र की सर कटी लाश बृजमनगंज रेलवे स्टेशन पर पाई गई है। मृतक के परिवार में पत्नी विमलावती और दो छोटे बच्चे — अनुभव और अदिति (उम्र 3 से 5 वर्ष) हैं।

पुलिस जांच में जुटी, सिर अब तक लापता

जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने की कार्रवाई शुरू कर दी है और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है।

खबर लिखे जाने तक मृतक का सिर बरामद नहीं हो सका है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और घटनास्थल के आसपास साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!