महराजगंज न्यूज़: थाना दिवस पर क्षेत्राधिकारी अंकुर गौतम ने सुनी जन समस्याएं, कई मामलों का मौके पर निस्तारण

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। थाना नौतनवा परिसर में आज थाना दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र से आए फरियादियों की शिकायतों को सुना गया और उनमें से कई का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। वहीं शेष बचे मामलों को शीघ्र एवं विधिक प्रक्रिया के अंतर्गत निपटाने के लिए संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित किया गया।

थाना दिवस में विभिन्न क्षेत्रो से आए वादीगण मौजूद रहे। उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों ने प्रत्येक प्रकरण को गंभीरता से सुना और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की।

कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम ने कहा कि “थाना दिवस का उद्देश्य आमजन की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुनकर उनका शीघ्र निस्तारण करना है। हमारा प्रयास है कि हर फरियादी को न्याय मिले और किसी भी मामले में देरी न हो। पुलिस और राजस्व विभाग मिलकर जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।”

थाना दिवस कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी नौतनवा अंकुर गौतम, थानाध्यक्ष पुरुषोत्तम राव, कस्बा चौकी प्रभारी वरिष्ठ उपनिरीक्षक छोटेलाल, चौकी प्रभारी छपवा संजय कुमार, राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र चौरसिया, लेखपाल कृष्ण गोपाल, विनोद पटेल, राहुल शर्मा, दीपेन्द्र धवल, अनिल कुमार, राघवेंद्र विश्वकर्मा, जाहिरुदीन खान, कांस्टेबल लक्ष्मी शंकर यादव, अजय बिंद, विकास कुमार और महिला कांस्टेबल पूनम मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!