नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा पुलिस ने संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु एवं वाहन चेकिंग अभियान के दौरान 11 बोरी लावारिस उर्वरक बरामद किए हैं। पुलिस की यह बरामदगी रविवार सुबह 11:45 बजे जानकीनगर राधाकृष्ण मंदिर के पास की ।
बरामद उर्वरकों में सात बोरी भारतीय यूरिया, दो बोरी सुपर अल्ट्रा गोल्ड तथा दो बोरी जिंक बोरान विराट एसएसपी शामिल हैं। पुलिस ने इन्हें लावारिस हालत में कब्जे में लेकर कस्टम अधिनियम की धारा 113 के अंतर्गत कार्रवाई की है।
बरामद खाद को अग्रिम विधिक कार्यवाही के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेज दिया गया है। बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक छोटेलाल और कांस्टेबल लक्ष्मीशंकर यादव शामिल रहे।