महराजगंज न्यूज़: नौतनवा पुलिस ने तीन युवको को नकदी व वाहन सहित पकड़ा, कस्टम अधिनियम के तहत कार्रवाई

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवा पुलिस ने रात्रि गश्त और चेकिंग अभियान के दौरान तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन युवको को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इन युवको के पास से ₹5,88,000 की नकदी और एक अर्टिगा वाहन (रजिस्ट्रेशन संख्या UP 53ES5468) बरामद किया। यह गिरफ्तारी बुधवार रात्रि 01:15 बजे बनैलिया माता मंदिर ओवरब्रिज के पास की गई।

गिरफ्तार किए गए युवको की पहचान निम्न रूप में हुई है—

  1. दीपक चौबे, पुत्र विजय प्रकाश चौबे, उम्र लगभग 37 वर्ष, निवासी शेखुई, थाना फरेंदा, जनपद महराजगंज।
  2. मनोज कुमार गुप्ता, पुत्र परशुराम लाल गुप्ता, उम्र लगभग 51 वर्ष, निवासी दिलेजाकपुर, नियर सावित्री हॉस्पिटल, थाना कोतवाली, जनपद गोरखपुर।
  3. विजय प्रताप यादव, पुत्र ब्रह्मदेव यादव, उम्र लगभग 38 वर्ष, निवासी करजहां, पोस्ट डोहरिया बाजार, थाना चिलुआताल, जनपद गोरखपुर।

पुलिस के अनुसार, बरामद नकदी के स्रोत और तस्करी की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए तीनों अभियुक्तों के विरुद्ध धारा 113 कस्टम अधिनियम के अंतर्गत विधिक कार्रवाई की गई है। इसके पश्चात उन्हें अग्रिम कानूनी प्रक्रिया के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेजा गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी की इस कार्रवाई में पुलिस टीम के निम्न अधिकारी व कर्मी शामिल रहे—

  • उपनिरीक्षक छोटेलाल
  • उपनिरीक्षक सचिन कुमार
  • उपनिरीक्षक उमाशंकर यादव
  • हेड कांस्टेबल दीपक यादव
  • कांस्टेबल मनीष गौड़
  • कांस्टेबल अनुज सिंह

पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई सीमावर्ती क्षेत्रों में तस्करी रोकने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से किए जा रहे सतत अभियानों का हिस्सा है। महराजगंज पुलिस द्वारा इस प्रकार की कार्रवाइयों को आगे भी लगातार जारी रखने की बात कही गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!