महराजगंज न्यूज़: नौतनवा पुलिस ने दो तस्करों को यूरिया उर्वरक और मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नौतनवां पुलिस ने नेपाल सीमा पर खाद तस्करी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई आज दोपहर 12:30 बजे आईटीआई कॉलेज सम्पतिहा के पास की गई।

पकड़े गए तस्करों की पहचान आसिफ खान (25 वर्ष) पुत्र औरंगजेब खान, निवासी शेख फरेन्दा, थाना सोनौली और मोहम्मद इरफान (23 वर्ष) पुत्र मेराज अली, निवासी ग्राम विशुनपुर फुलवरिया, थाना पुरन्दरपुर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के पास से छह बोरी भारतीय यूरिया उर्वरक और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। बरामद मोटरसाइकिलों के नंबर UP53W6610 और UP56M1202 हैं। दोनों आरोपियों के खिलाफ सीमा शुल्क अधिनियम की धारा 113 के तहत कार्रवाई की गई है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप-निरीक्षक मनीष कुमार, कांस्टेबल शैलेन्द्र मौर्या और कांस्टेबल सुनील यादव शामिल थे। आरोपियों को आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए कस्टम कार्यालय नौतनवा भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!