महराजगंज समाचार: सोनौली सीमा पर ओवरलोड ट्रकों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 8 ट्रकों से वसूला गया 12 लाख रुपये का जुर्माना

सोनौली/महराजगंज (विजय नाथ पाण्डेय)। भारत–नेपाल सीमा के सोनौली क्षेत्र में ओवरलोड मालवाहक वाहनों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई है। नेपाल जा रहे मार्बल ब्लॉक से लदे आठ ट्रकों को पकड़ा गया, जिनसे लगभग 12 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।

मनोज कुमार सिंह, सहायक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी (एआरटीओ) ने बताया कि पकड़े गए ट्रक राजस्थान से मार्बल ब्लॉक लादकर नेपाल जा रहे थे। जांच के दौरान यह सामने आया कि वाहनों में निर्धारित 40 टन की सीमा के बजाय 80 से 100 टन तक भार लदा हुआ था।

ओवरलोड वाहनों की अधिकता के कारण सोनौली सीमा पर लंबी कतारें लग रही थीं, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा था। इन वाहनों के चलते सड़कों पर भी अत्यधिक दबाव पड़ रहा था, जिससे सड़कें तेजी से क्षतिग्रस्त हो रही थीं। साथ ही दुर्घटनाओं की संभावना भी बढ़ गई थी।

पूर्व में एक ओवरलोड ट्रक के पलटने से दो लोग घायल होने की घटना भी सामने आ चुकी है। वाहन चालकों ने बताया कि ओवरलोड वाहनों के कारण छोटे वाहन अक्सर जाम में फंस जाते हैं और बिजली के तारों एवं पुलों को नुकसान पहुंचने की आशंका बनी रहती है।

एआरटीओ मनोज कुमार सिंह ने जानकारी दी कि ओवरलोड व ओवरहाइट वाहनों के विरुद्ध अभियान लगातार जारी रहेगा और आगे भी इस प्रकार की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!