ठूठीबारी/महराजगंज। ठूठीबारी में सशस्त्र सीमा बल (SSB) की 22वीं वाहिनी और स्थानीय पुलिस ने रविवार को संयुक्त कार्रवाई करते हुए एक नेपाली नागरिक को प्रतिबंधित दवाओं के साथ गिरफ्तार किया। कार्रवाई राजाबारी झरही नदी बंधा के पास की गई।
गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान कृष्णा सिंह (25) के रूप में हुई है। वह नेपाल के नवलपरासी जिले के महेशपुर थाना क्षेत्र के कुसमा पाल्हीनंदन वार्ड नंबर 3 का निवासी है। पुलिस के अनुसार उसके पास से प्रतिबंधित दवाओं से भरा एक सफेद प्लास्टिक का झोला बरामद हुआ।
झोले से मिली बड़ी मात्रा में प्रतिबंधित दवाएं
बरामद दवाओं में सेरेजेक डायजेपाम के 80 इंजेक्शन, टेलजेसिक बुप्रेनऑरफिन के 90 इंजेक्शन और फेनरगन प्रोमैथाजिन के 90 इंजेक्शन शामिल हैं। इसके अतिरिक्त 1000 प्रॉक्सीको स्पास कैप्सूल भी बरामद किए गए।
आरोपी पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज
ठूठीबारी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस (NDPS) एक्ट की धारा 8/21/23 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि यह जांच की जा रही है कि प्रतिबंधित दवाएं कहां से लाई गईं और इन्हें किसे आपूर्ति किया जाना था।
लगातार अभियान जारी
एसएसबी और पुलिस अधिकारियों ने कहा है कि सीमा क्षेत्र में प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी रोकने के लिए संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा।