महराजगंज। जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा ने आज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय परिसर की साफ-सफाई, बुनियादी सुविधाएं और शैक्षणिक व्यवस्था का जायजा लिया।
निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने छात्राओं के साथ बैठकर मिड-डे मील भी ग्रहण किया, जिससे उन्होंने भोजन की गुणवत्ता और मानकों की प्रत्यक्ष जांच की। उन्होंने रसोईघर, कक्षाओं और छात्रावास का भी अवलोकन किया तथा व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
जिलाधिकारी के अचानक निरीक्षण से विद्यालय स्टाफ और छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला। कस्तूरबा गांधी विद्यालय जैसे संस्थान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं और प्रशासनिक निरीक्षणों से इनकी कार्यप्रणाली और गुणवत्ता में सुधार की संभावना और प्रबल होती है।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के उपरांत संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता, स्वच्छता और बच्चों के पोषण की जिम्मेदारी साझा प्रयासों से ही संभव है।