लक्ष्मीपुर/महराजगंज (विजय नाथ पाण्डेय)। लक्ष्मीपुर वन रेंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बसंतपुर स्थित एक बागीचे में विशाल साखू (सागौन) के पेड़ को गिराने का प्रयास किए जाने का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों द्वारा पेड़ की जड़ों के पास मिट्टी हटाकर उसे कमजोर करने और काटकर गिराने की कोशिश की गई, जिससे क्षेत्र में पर्यावरण प्रेमियों और ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने वन विभाग के उच्च अधिकारियों को सूचित किया, जिसके बाद वन विभाग ने तत्काल पेड़ की जड़ों के पास दोबारा मिट्टी डलवाने का निर्देश दिया ताकि पेड़ सुरक्षित रह सके। इस संबंध में रेंजर वी.पी. शर्मा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में है और अज्ञात आरोपियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है, साथ ही दोषियों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी।






