महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): महराजगंज जनपद में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने फतेहपुर स्थित अब्दुल समद खान मकबरे पर 11 अगस्त को हुई घटना को लेकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है। यह ज्ञापन जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा के माध्यम से भेजा गया।
मकबरे में प्रवेश कर ध्वज लगाने और नुकसान पहुंचाने का आरोप
एआईएमआईएम के जिला अध्यक्ष सरवर खान ने आरोप लगाया कि 11 अगस्त को कुछ संगठनों के लोग पुलिस की मौजूदगी में बैरिकेडिंग तोड़कर मकबरे में प्रवेश कर गए। संगठन का कहना है कि इन लोगों ने मकबरे को नुकसान पहुंचाया और उसके शिखर पर ध्वज लगा दिया गया, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं।
घटना को बताया सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की साजिश
संगठन ने इस घटना को सुनियोजित साजिश करार देते हुए प्रदेश सरकार पर अराजक तत्वों को संरक्षण देने और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है। ज्ञापन में दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की गई है।
प्रशासन से भविष्य में रोकथाम के लिए कड़े निर्देश देने की मांग
एआईएमआईएम ने प्रशासन से मांग की है कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए स्पष्ट और कड़े निर्देश जारी किए जाएं, ताकि धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला महासचिव इकबाल अहमद, जिलाध्यक्ष सरवर खान, जिला सचिव सूरज गुप्ता, जावेद, सर्वेश गौतम समेत कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।