महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): महराजगंज ज़िले में खाद समस्या की सूचना पर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सोमवार को अचानक दौरा किया। उन्होंने नौतनवा विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न खाद समितियों का निरीक्षण किया और तत्पश्चात कृषि विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में सामने आए तथ्य प्रशासन को हैरान करने वाले रहे।
तीन हज़ार मैट्रिक टन अधिक खाद के बावजूद किसानों को कठिनाई
समीक्षा के दौरान बताया गया कि पिछले वर्ष की तुलना में इस बार महराजगंज जिले को तीन हज़ार मैट्रिक टन अधिक खाद उपलब्ध कराई गई है। इसके बावजूद किसानों को खाद प्राप्त करने में कठिनाई हो रही है। जांच में यह तथ्य सामने आया कि किसानों की भीड़ में कई लोग बार-बार खाद उठा रहे हैं, जिससे वास्तविक किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
261 किसानों ने 4 से 20 बार तक ली खाद, विशेष टीम गठित
रिपोर्ट के अनुसार 261 किसानों ने 4 बार से लेकर 20 बार तक खाद की आपूर्ति ली है। इन किसानों की वास्तविक भूमि, खेत की स्थिति और खाद की खपत का विवरण जुटाने के लिए एक विशेष जांच टीम गठित की गई है। मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि असली किसानों को किसी भी कीमत पर परेशानी न हो।
पारदर्शिता के निर्देश, कालाबाज़ारी पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी
मंत्री ने स्पष्ट किया कि खाद वितरण में पारदर्शिता लाई जाएगी और उन किसानों की पहचान की जाएगी जो बार-बार खाद लेकर कालाबाज़ारी या गलत उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ ही आश्वस्त किया कि आगामी बुवाई के मौसम में खाद की कमी किसी भी हाल में नहीं होने दी जाएगी।
निरीक्षण के दौरान विधायक और अन्य प्रतिनिधि रहे मौजूद
इस अवसर पर नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी, कार्यक्रम संयोजक समीर त्रिपाठी, विदेश प्रवास संभाग से कृष्णशंकर सिंह (नन्हे सिंह), क्रय विक्रय समिति से सतीश त्रिपाठी सहित कई जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।