महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव ): दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट की घटना के बाद महराजगंज जनपद में भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में आ गई हैं। संभावित सुरक्षा जोखिमों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों को सतर्क रहने और सतत निगरानी बनाए रखने के निर्देश जारी किए हैं।
सीमा पर बढ़ाई गई चौकसी और गहन जांच
दिल्ली में हुई घटना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर चौकसी बढ़ा दी गई है। नेपाल से भारत आने-जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के जवानों द्वारा गहन जांच की जा रही है। यात्रियों के सामान की भी विस्तृत तलाशी ली जा रही है और जांच के बाद ही उन्हें सीमा पार करने की अनुमति दी जा रही है।
एसपी सोमेंद्र मीणा ने संभाला मोर्चा
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा ने स्वयं सुरक्षा प्रबंधन का मोर्चा संभाला है। वे पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशनों और अन्य भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं। उनका उद्देश्य किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, गतिविधि या वस्तु को चिन्हित कर संभावित खतरे को रोकना है।
मुख्यमंत्री के निर्देशों के अनुपालन में पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल की खुली सीमा को देखते हुए सुरक्षा बलों की चौकसी और निगरानी बढ़ाई गई है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
नौतनवा और सोनौली बॉर्डर में सघन चेकिंग
इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी (CO) नौतनवा अंकुर गौतम ने स्थानीय पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सघन जांच अभियान चलाया। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों पर विशेष निगरानी रखी गई और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।
इसके अलावा, थाना सोनौली पुलिस और एसएसबी के जवानों ने संयुक्त रूप से भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गश्त की और संदिग्ध व्यक्ति, वस्तुओं एवं वाहनों की सघन तलाशी ली। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि यह अभियान तब तक जारी रहेगा जब तक सुरक्षा स्थिति पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाती।











