महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव)। जनपद महराजगंज की सदर कोतवाली पुलिस ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जो महिलाओं को भूत-प्रेत और मसान का भय दिखाकर उनके गहने ठग लिया करता था। आरोपी की पहचान करामतुल्लाह पुत्र मुर्तजा, निवासी जगदौर, थाना सिंदुरिया, जनपद महराजगंज के रूप में की गई है।
भूत-प्रेत का डर दिखाकर करता था ठगी
पुलिस के अनुसार, आरोपी थाना कोतवाली और आसपास के थाना क्षेत्रों में सक्रिय था। वह खुद को झाड़-फूंक और पूजा-पाठ करने वाला व्यक्ति बताता था। आरोपी महिलाओं को यह कहकर डराता था कि उन पर “मसान” या किसी प्रेतात्मा का साया है, और पूजा के नाम पर उनके गहने उतरवा लेता था।
महिलाओं को वह यह विश्वास दिलाता था कि गहनों को “पूजा के लिए शुद्ध” करने की आवश्यकता है, जिन्हें वह अपने पास रखकर बाद में गायब हो जाता था। इसके साथ ही वह पीड़ित महिलाओं को धमकाता था कि यदि उन्होंने किसी को यह बात बताई, तो “मसान” दोबारा चढ़ जाएगा, जिससे वे डर के मारे चुप रहती थीं।
तहरीर पर मुकदमा दर्ज, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे
इस संबंध में थाना कोतवाली में एक पीड़िता की तहरीर पर मु.अ.सं. 562/2025, धारा 112(2)/317(2) बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाते हुए 11 अक्टूबर की रात करीब 9:40 बजे टैक्सी स्टैंड चौपरिया से आरोपी करामतुल्लाह को गिरफ्तार कर लिया।
बरामद हुए गहने और नकदी
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के कब्जे से चोरी के गहनों और नकदी को बरामद किया। बरामद सामान में — एक मंगलसूत्र, तीन जोड़ी कान की बाली, तीन नथ, एक पीली धातु का लॉकेट, दो पायल, दो बिछिया, और 520 रुपये नकद शामिल हैं। पुलिस ने बरामदगी के बाद आवश्यक विधिक कार्रवाई पूरी कर आरोपी को न्यायालय भेज दिया है।






