लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल आवास योजना के तहत निर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया और 72 परिवारों को उनके नए घरों की चाबियां सौंपीं। ये फ्लैट माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई भूमि पर बनाए गए हैं। इस अवसर पर लाभार्थियों को गृह प्रवेश की सामग्री भी वितरित की गई।
मुक्त कराई गई भूमि पर गरीबों को मिला आशियाना
मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल एक कार्यक्रम नहीं बल्कि एक संदेश है कि यदि किसी गरीब की, सार्वजनिक संपत्ति या सरकारी भूमि पर माफिया ने कब्जा किया तो उसका यही परिणाम होगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश को अपराध और माफिया के प्रभाव से मुक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
सीएम योगी ने कहा, “अगर गरीबों या सार्वजनिक भूमि पर कब्जा कर समाज को धमकाने का कार्य करोगे, तो लेने के देने पड़ जाएंगे।” उन्होंने बताया कि आज लखनऊ में माफिया से मुक्त कराई गई भूमि पर दुर्बल आय वर्ग (EWS) के 72 परिवारों के लिए निर्मित फ्लैटों के आवंटन-पत्र वितरित किए गए हैं।
अपराधियों के खिलाफ सरकार की सख्त नीति
लखनऊ में आयोजित आवासीय योजना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह कॉलोनी डीजीपी आवास के ठीक सामने स्थित है, जहाँ पहले एक माफिया ने अवैध कब्जा कर अपनी कोठी बना ली थी। मुख्यमंत्री ने कहा कि अब प्रशासन ऐसे अपराधियों को किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने दोहराया कि सरकार गरीबों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और माफियाओं द्वारा कब्जाई गई हर इंच जमीन को मुक्त कराकर जनहित में उपयोग में लाया जाएगा।










