सोनौली/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल)। नेपाल में हाल के दिनों में बिगड़े हालात और तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां लगातार चौकसी बरत रही हैं। इसी क्रम में सोनौली पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली है। टीम ने चेकिंग अभियान के दौरान सात लाख रुपए की भारतीय करेंसी बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया, जो इस धनराशि को अवैध रूप से नेपाल ले जाने की फिराक में था।
चेकिंग के दौरान स्कूटी से बरामद नकदी
जानकारी के अनुसार, सोनौली पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम ने ग्राम भगवानुर टोला, रघुनाथपुर के पास एक संदिग्ध स्कूटी (UP 58 W 0317, एक्टिवा 5G) को रोका। तलाशी के दौरान स्कूटी से सात लाख रुपए की भारतीय करेंसी बरामद हुई। मौके पर मौजूद टीम ने आरोपी युवक को तुरंत हिरासत में ले लिया।
गिरफ्तार युवक की पहचान
गिरफ्तार युवक की पहचान आकाश (25 वर्ष) पुत्र रामानन्द, निवासी कैथवलिया सर्वजीत, थाना पुरन्दरपुर, जनपद महराजगंज के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह नकदी को नेपाल राष्ट्र ले जाने की कोशिश कर रहा था।
धनराशि कस्टम कार्यालय को सुपुर्द
बरामद धनराशि और गिरफ्तार आरोपी को विधिक कार्रवाई के तहत कस्टम कार्यालय नौतनवां को सुपुर्द कर दिया गया है। सुरक्षा एजेंसियों ने स्पष्ट किया है कि सीमा पार अवैध गतिविधियों पर कड़ी निगरानी जारी रहेगी और किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।






