’20 हजार दो, तब होगी चार्जशीट जमा’… विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए महिला दारोगा को गिरफ्तार किया; जानें क्या है पूरा मामला

पटना: बिहार की खगड़िया जिले में विजिलेंस टीम ने रिश्वत लेते हुए एक महिला एएसआई और चौकीदार को गिरफ्तार किया है. एक केस में तेजी से जांच करने और चार्जशीट जमा करने के एवज में महिला एसआई ने पीड़ित से रिश्वत की मांग की थी. हालांकि, पीड़ित ने रिश्वत देने से अपनी शिकायत विजिलेंस दफ्तर में दर्ज कराई थी. शिकायत मिलते ही विजिलेंस टीम हरकत में आ गई. उन्होंने तुरंत फूलप्रूफ प्लान बनाकर रिश्वत लेने वाले दोनों लोगों को दबोच लिया.

खगड़िया जिले के नगर थाना क्षेत्र के राजाजान गांव में रहने वाले अनिल कुमार शाह की पत्नी ने बैंक लोन से जुड़े एक मामले में सदर थाना में केस दर्ज कराया था. इस केस की जांच एसआई सीमा कुमारी कर रही थी. मामले की जांच और चार्जशीट दाखिल करने के लिए दारोगा ने 10हजार रुपए की डिमांड की थी, जो बाद में बढ़कर 20 हजार हो गई थी. रिश्वत के इस मामले में चौकीदार वीरू पासवान भी शामिल था. पीड़ित ममता देवी ने इसकी जानकारी अपने पति अनिल शाह को दी.

रिश्वत लेते हुए दारोगा अरेस्ट

अनिल शाह तुरंत इस बात की शिकायत लेकर विजिलेंस टीम के पास पहुंच गया. शिकायत दर्ज होने पर टीम हरकत में आई. निगरानी के डीएसपी अरुणोदय पांडे के नेतृत्व में जांच के बाद मंगलवार को नगर थाना परिसर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. विजिलेंस टीम नगर थाना में पहले से मौजूद थी, जैसे ही ममता देवी ने तय रकम 20 हजार दी. वैसे ही विजिलेंस टीम ने दारोगा और चौकीदार को रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ लिया.

थाने से किया गया अरेस्ट

वहीं विजिलेंस टीम आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को अपने साथ पटना ले गई है. DSP अनुरोदय पांडे ने बताया कि बैंक के एक केस में तेजी से जांच करने और चार्जशीट दाखिल करने को लेकर जांच अधिकारी ASI सीमा ने रिश्वत मांगी थी. जिसकी शिकायत खगड़िया के अनिल साह ने विजिलेंस टीम से की थी. शिकायत की जांच करने के बाद थाना परिसर से दोनों को मंगलवार को 20 हजार रुपए की घूस लेते गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप

निगरानी डीएसपी ने बताया कि पीड़ित अनिल शाह ने पहले 10 हजार की रकम घूस मांगने की बात बताई थी, लेकिन टीम की जांच के बाद यह राशि बढ़कर 20 हजार निकली. फिलहाल इस कार्रवाई से जहां भ्रष्टाचार पर लगाम लगाया है. वहीं, पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!