नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): अच्छी बारिश के बाद यूरिया खाद की मांग में अचानक वृद्धि के चलते नौतनवा नगर स्थित सहकारी क्रय विक्रय समिति पर मंगलवार की भोर से ही किसानों की लंबी कतारें लग गईं। खाद आने की सूचना मिलते ही सैकड़ों किसान समिति परिसर पर पहुंच गए, जिससे भीड़ का दबाव तेज़ हो गया।

स्थिति को सुचारु बनाए रखने के लिए नौतनवा एसडीएम नवीन कुमार, तहसीलदार करण सिंह और क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी स्वयं मौके पर पहुंचे और खाद वितरण की पूरी व्यवस्था को अपने निगरानी में नियंत्रित कराया। किसानों को लाइन में खड़ा करवाकर क्रमवार रूप से खाद वितरित की गई, जिससे किसी प्रकार की अव्यवस्था नहीं हुई।

एक दिन पहले सोमवार को जब समिति पर 400 बोरी यूरिया खाद पहुंची थी, तब भी हजार से अधिक किसान वहां एकत्र हो गए थे, जिससे स्थिति असामान्य हो गई थी। प्रशासन ने समय रहते स्थिति की गंभीरता को समझते हुए खाद वितरण के दौरान व्यवस्थित प्रबंधन सुनिश्चित किया, जिसकी किसानों ने भी सराहना की।
सहयोग से बनी व्यवस्था की मिसाल
किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन की तत्परता और संवेदनशीलता ने एक मिसाल कायम की है। क्षेत्रीय प्रशासन के अधिकारियों ने अपने स्तर पर भीड़ प्रबंधन, शांति व्यवस्था और खाद वितरण प्रक्रिया को सशक्त ढंग से संपन्न कराया, जिससे न केवल किसानों को राहत मिली, बल्कि अव्यवस्था की संभावनाएं भी खत्म हो गईं।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी नौतनवा नवीन कुमार, तहसीलदार करण सिंह, क्षेत्राधिकारी जयप्रकाश त्रिपाठी, उप निरीक्षक निशांत कुमार, सचिन कुमार, उमाशंकर यादव, कॉन्स्टेबल लक्ष्मी शंकर यादव, हिमांशु सिंह, महिला उप निरीक्षक अनामिका चौहान, महिला कांस्टेबल सुमन यादव उपस्थित रहे.