झांसी में प्रिसिंपल पर हमला कर भाग रहा था अपराधी ‘घोड़ा’, मुठभेड़ में लगी गोली, अरेस्ट

झांसी: जनपद झांसी में प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला करने वाला शातिर अपराधी रवि उर्फ घोड़ा अब पुलिस की गिरफ्त में आ गया है. मंगलवार देर रात शहर की फिजाओं में तब अचानक गोलियों की आवाज गूंज उठी, जब स्वाट और सदर बाजार पुलिस की संयुक्त टीम ने एक हाई प्रोफाइल ऑपरेशन को अंजाम दिया और प्रधानाचार्य पर जानलेवा हमला करने अपराधी रवि उर्फ घोड़ा को पकड़ लिया.

करीब दो हफ्ते पहले एक स्कूल के प्रधानाचार्य को मारने की नीयत से गला दबाकर हमला करने वाले शातिर अपराधी रवि उर्फ घोड़ा की तलाश में पुलिस टीमें लगातार जुटी थीं. इस वारदात के बाद से ही रवि भूमिगत हो गया था और लगातार अपनी लोकेशन बदलकर पुलिस को चकमा दे रहा था, लेकिन कानून के हाथ लंबे होते हैं. इस बार रवि की किस्मत उसे झांसी के ही सिमराहा के जंगलों में ले आई.

खुफिया इनपुट पर पुलिस ने शुरू की तलाश

पुलिस को खुफिया इनपुट मिला कि रवि उर्फ घोड़ा सिमराहा के ही जंगलों में कहीं छिपा हुआ है. इसी इनपुट के आधार पर स्वाट और थाना सदर बाजार पुलिस की टीमें रात के अंधेरे में जंगल की ओर कूच कर गईं और शातिर अपराधी रवि की तलाश शुरू कर दी. पुलिस अधीक्षक नगर ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि जैसे ही पुलिस ने घेराबंदी की, रवि उर्फ घोड़ा ने खुद को फंसता देख पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी, लेकिन पुलिस भी पूरी तैयारी में थी. जवाबी फायरिंग में रवि के पैर में गोली लगी.

इसके बाद जमीन पर गिरते ही रवि की फरारी की कहानी खत्म हो गई. मौके पर पहुंची टीम ने रवि को तुरंत कस्टडी में लिया और उसके पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किया. घायल हालत में उसे झांसी मेडिकल कॉलेज भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. इस बीच पुलिस उसके आपराधिक रिकॉर्ड को भी खंगाल रही है, जिसमें कई सनसनीखेज मामले जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.

पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी

रवि उर्फ घोड़ा झांसी के खिरक पट्टी का रहने वाला है और फिलहाल वो कचहरी चौराहे के पास रह रहा था. प्रधानाचार्य पर हमला उसकी आपराधिक मानसिकता की ताजा कड़ी थी. घटना की जानकारी मिलते ही झांसी के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. पूरे घटनाक्रम की गहराई से जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि रवि अकेले काम कर रहा था या उसके पीछे कोई गैंग भी सक्रिय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!