नौतनवा/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): कस्टम विभाग ने नेपाल से तस्करी कर लाई जा रही सामग्री से लदी एक कार को रविवार की रात नौतनवा क्षेत्र के सेमरा चौराहा से पकड़ लिया। कार चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसके बाद विभागीय अधिकारी अग्रिम कार्रवाई में जुट गए हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर तस्करी का सामान बरामद किया।
सूचना पर सक्रिय हुए अधिकारी, पीछा कर कार को रोका
कस्टम अधिकारियों को सूचना मिली थी कि नेपाल से टूथपेस्ट और क्रीम की तस्करी कर एक कार के माध्यम से भारत में प्रवेश किया जा रहा है। सहायक आयुक्त सुधीर त्यागी के निर्देश पर निरीक्षक विवेक कुमार सिंह और शीतेष यादव ने कार्रवाई शुरू की। उन्हें एक संदिग्ध कार आती हुई दिखाई दी, जिसे पीछा कर सेमरा चौराहा पर रोका गया।
तलाशी में 432 टूथपेस्ट और 25,344 पत्ता क्रीम बरामद
कार की तलाशी लेने पर उसमें नेपाल निर्मित 432 पीस टूथपेस्ट और 25,344 पत्ता क्रीम बरामद हुई। बरामद सामग्री की अनुमानित कीमत ₹1.40 लाख बताई गई है। पूछताछ में चालक उस्मान मलिक, निवासी मरजादपुर थाना परसामलिक, कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाया। कस्टम अधिकारी सामान समेत वाहन को कार्यालय ले गए।
तस्करी में प्रयुक्त वाहन जब्त, अग्रिम कार्रवाई जारी
सहायक आयुक्त सुधीर त्यागी ने जानकारी दी कि नेपाल निर्मित सामग्री और तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर लिया गया है। पकड़े गए व्यक्ति के विरुद्ध आवश्यक अग्रिम कानूनी कार्रवाई की जा रही है।