उत्तराखंड सरकार ने नकल आरोपों के बाद स्नातक भर्ती परीक्षा रद्द कर दी, नई तिथि जल्द घोषित होगी, सीएम ने सीबीआई जांच की सिफारिश की।
नई दिल्ली: उत्तराखंड सरकार ने 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को नकल की खबरों के चलते रद्द कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बताया कि यह फैसला जांच आयोग की रिपोर्ट के आधार पर लिया गया है, ताकि परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता और विश्वसनीयता बनी रहे।
उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) द्वारा 21 सितंबर को आयोजित स्नातक स्तरीय भर्ती परीक्षा को छात्रों के हित में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए निरस्त कर दिया गया है। यह निर्णय जांच आयोग की रिपोर्ट को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, ताकि राज्य में परीक्षाओं की शुचिता, पारदर्शिता…
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 11, 2025
धामी ने भरोसा दिलाया कि दोबारा आयोजित होने वाली परीक्षा का अन्य परीक्षाओं पर कोई असर नहीं पड़ेगा। नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी। उन्होंने कहा कि नकल मामले की जांच के लिए सीबीआई से मदद लेने की सिफारिश की गई है। इस कदम से उत्तराखंड में भर्ती परीक्षाओं की विश्वसनीयता को बनाए रखने का प्रयास किया जा रहा है।






