नौतनवा टैक्सी स्टैंड पर जबरन वसूली का आरोप, पूर्व विधायक ने मुख्यमंत्री को भेजा शिकायत पत्र

नौतनवा/महराजगंज (आनन्द श्रीवास्तव): पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह ने आज अपने आवस पर एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया प्रेस कांफ्रेंस में पूर्व विधायक ने आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद नौतनवा में टैक्सी स्टैंड द्वारा अवैध वसूली की जा रही हैं। पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह ने इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक शिकायती पत्र भी भेजा है। 

 

मुख्यमंत्री को भेजा गया शिकायती पत्र

 

निर्धारित स्थान के बजाय अन्य जगहों पर वसूली का आरोप

पूर्व विधायक का आरोप है कि नगर पालिका परिषद द्वारा टैक्सी स्टैंड की नीलामी की गई है, लेकिन जिस स्थान पर स्टैंड स्थापित किया गया है, वहां वसूली न कर अन्य स्थान पर जबरन टैक्सी स्टैंड शुल्क वसूला जा रहा है। 

निर्माण सामग्री, फल-सब्जी और नेपाल से आने वाले वाहनों से वसूली

पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह ने यह भी आरोप लगाया गया है कि गिट्टी-बालू लेकर आने वाली गाड़ियों से जबरन टैक्सी स्टैंड शुल्क वसूला जा रहा है। इसके अतिरिक्त, नेपाल जा रही फल और सब्जी की गाड़ियों तथा नेपाल राष्ट्र से नौतनवा बाजार में आने वाले चारपहिया वाहनों से भी अनधिकृत रूप से वसूली की जा रही है। पूर्व विधायक ने दावा किया है कि इस संबंध में वीडियो साक्ष्य भी उपलब्ध हैं।

मुख्यमंत्री से अवैध वसूली रोकने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग

पूर्व विधायक कुँवर कौशल सिंह ने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि उक्त अवैध वसूली को तत्काल प्रभाव से रोका जाए और दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह मामला जनहित से जुड़ा है और प्रशासनिक हस्तक्षेप आवश्यक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!