दिवाली से पहले अयोध्या में दिखा भव्य नजारा, सीएम योगी ने राम का किया राज्याभिषेक, रथ भी खींचा

अयोध्या: अयोध्या में नौवां दीपोत्सव होने जा रहा है। प्रभु श्रीराम की नगरी दीपों की रोशनी से नहाने को तैयार है। हर ओर उत्साह और भक्ति का माहौल बना हुआ है। दीपोत्सव को लेकर रामनगरी में भव्य तैयारियां की गई हैं। दीपोत्सव से पहले ही अयोध्या में भव्य नजारा दिखने लगा है। पूरे शहर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। राम की पैड़ी से लेकर सरयूट तक लाइटों और दीये सजाए गए हैं जो कुछ देर बाद रोशन होंगे। इस बार दीपोत्सव में दो नए रिकॉर्ड बनेंगे। एक 26 लाख दीये जलाकर तो दूसरा सरयू तट पर 2100 से ज्यादा विद्वान एक साथ सरयू जी की आरती करेंगे।

 

Cm योगी न्यूज़ 2

 

सीएम योगी ने खींचा राम का रथ

दिवाली की पूर्व संध्या पर माया जाने वाला दीपोत्सव इस बार और भव्य नजर जाएगा। अयोध्या में आयोजित नौंवे दीपोत्सव में शामिल होने के लिए सीएम योगी समेत कई मंत्री भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। हेलीकॉप्टर से उतरने के बाद सीएम योगी सीधे रामकथा पार्क पर बने मंच पर पहुंचे। इसके बाद सीएम योगी ने श्रीराम का प्रतीकात्मक राज्याभिषेक किया और आरती उतारी। साथ में मंत्री जयवीर सिंह, राकेश सचान और सूर्य प्रताप ने भगवान के स्वरूपों की आरती उतारी। सीएम योगी ने इस दौरान श्रीराम का रथ भी खींचा। हेलीकॉप्टर से आए श्रीराम को रथ पर बिठाकर सीएम योगी और उनकी टीम राज दरबार ले गए।

 

Cm योगी न्यूज़ 4

 

दीपों से झिलमिलाई रामनगरी

रामकथा पार्क से लेकर राम की पैड़ी, धर्मपथ, लता चौक और हनुमानगढ़ी तक दीपों की पंक्तियां ऐसे झिलमिला उठीं कि पूरा नगर दिव्य आलोक में नहा गया। हर गली, हर घाट, हर भवन जय श्रीराम के उद्घोष से गूंज रहा था। श्रद्धालु दीप जलाते, भक्ति गीत गाते और इस दृश्य को अपने कैमरों में कैद करते दिखे।

 

Cm योगी न्यूज़ 3

 

विश्व के सामने अयोध्या मॉडल

दीपोत्सव 2025 ने न केवल रिकॉर्ड बनाया बल्कि अयोध्या मॉडल के रूप में एक नया मानक भी स्थापित किया। यहां सुरक्षा, स्वच्छता और अनुशासन के बीच आस्था, संस्कृति और आधुनिकता का सुंदर समन्वय दिखाई दिया।

लगा जैसे देवता स्वयं अयोध्या को सजाने उतर आए हों

दीपों से जब पूरा अयोध्या आलोकित हुई, तो लगा जैसे देवता स्वयं अयोध्या को सजाने उतर आए हों। रामकथा पार्क से लेकर सरयू तट तक फैला यह दृश्य वर्षों तक स्मृतियों में अंकित रहेगा। दीपोत्सव 2025 ने यह सिद्ध कर दिया कि अयोध्या केवल एक नगर नहीं, बल्कि जीवंत आस्था की ज्योति है, जो सदा मानवता के पथ को प्रकाशित करती रहेगी।

 

भरत मिलाप का दृश्य बना भावविह्वल क्षण

कार्यक्रम का सबसे भावनात्मक पल तब आया जब भरत मिलाप का मंचन हुआ। चरणों में गिरते ही श्रीराम ने भरत को गले लगा लिया। क्षण भर को सभी श्रद्धालु स्तब्ध रह गए और फिर जय श्रीराम के जयकारों से पूरा सरयू तट भक्ति से सराबोर हो गया। श्रद्धालु भावविह्वल होकर नयनों से आंसुओं की धार बहाते दिखे। ऐसा लगा मानो रामायण का दृश्य प्रत्यक्ष हो उठा हो।

राममंदिर में भी दीपक जलाएंगे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दीपोत्सव से पहले राममंदिर पहुंचकर दीपक जलाएंगे। सीएम योगी सोमवार को पांच बजकर पांच मिनट पर राममंदिर पहुंचेंगे। 15 मिनट तक श्रीराम मंदिर में पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलित करेंगे। अयोध्या का दीपोत्सव शुरू हो चुका है। प्रभु श्रीराम के जीवन पर आधारित झाकियां अयोध्या सरयू तट स्थित रामकथा पार्क पर पहुंच चुकी है। बतादें कि दिवाली के दिन सीएम योगी हनुमान गढ़ी और राममंदिर के बाद देवकाली वार्ड और अभिराम दास वर्ड में समरसता भोज में शामिल होने के बाद दिगम्बर अखाड़ा और बड़ा भक्तमाल जाएंगे और वहां से मणिराम छावनी जाएंगे। यहीं से कारसेवक पुरम जाकर संत महंत धर्माचार्य के साथ जलपान करेंगे और आधे घंटे रहने के बाद रामकथा पार्क हेलीपैड से गोरखपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!