सोनौली/महराजगंज (लाल बहादुर जायसवाल): सोशल मीडिया पर हथियार के साथ रील बनाने वाले दो युवकों को सोनौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सोनौली थाना क्षेत्र से हुई इस कार्रवाई में एक नाजायज रिवॉल्वर भी बरामद की गई है। आरोपियों के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया गया है।
सोशल मीडिया निगरानी से मिली अहम जानकारी
पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा के निर्देश पर जिले भर में सोशल मीडिया पर हथियारों का प्रदर्शन करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में थाना सोनौली की पुलिस टीम को सूचना मिली कि कुछ युवक सोशल मीडिया पर अवैध हथियार के साथ रील बना रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए सोनौली पुलिस ने 2 जुलाई को ग्राम जारा पोखरा के पास से दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लिया।
आरोपी और बरामदगी का विवरण
गिरफ्तार युवकों की पहचान मोहम्मद आरिफ (22 वर्ष), निवासी वार्ड नंबर-1, अम्बेडकर नगर, सोनौली और सुदीप साहनी (18 वर्ष), निवासी सेमरहना, थाना बरगदवा, महराजगंज के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से 0.22 बोर की एक नाजायज रिवॉल्वर बरामद की गई।
थाना सोनौली में दोनों युवकों के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 3/5/25 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पूछताछ के बाद दोनों को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
गिरफ्तारी की कार्रवाई में थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के नेतृत्व में उपनिरीक्षक बृजभान यादव, अरविंद कुमार, कांस्टेबल अभिमन्यु सिंह और विशाल सिंह शामिल रहे।