संभल सीओ अनुज चौधरी का हुआ ट्रांसफर, क्लीन चिट निरस्त होने के बाद एक और झटका

 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल में CO अनुज चौधरी सर्किल से हटा दिया गया है. अब उन्हें चंदौसी का CO बनाया गया है. ASP आलोक कुमार को संभल का नया CO बनाया गया है. अनुज चौधरी चंदौसी कोर्ट और NAFIS की देखरेख में शामिल रहेंगे. सीओ अनुज चौधरी का तबादला ऐसे समय में किया गया है जब उनका क्लीन चिट निरस्त कर दिया गया.

फिलहाल, उनके खिलाफ दोबारा जांच की जा रही है. अनुज चौधरी बयानों को लेकर देश भर में चर्चा केंद्र बने हुए थे. सीनियर ऑफिसर अधिकारियों ने उनके बयानों पर रोक लगाई थी.

क्या दिया था बयान?

कोट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के एक अदालती आदेश के दौरान हुई हिंसा के बाद संभल में तनाव की स्थिति है. स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच हुई झड़पों में चार लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हो गए. सीओ अनुज चौधरी ने होली के समय बयान दिया था कि अगर वे रंगों से असहज महसूस करते हैं तो होली पर घर के अंदर रहें. होली साल में एक बार ही आती है और जुमा 52 बार आता है.

हालांकि, उन्होंने दोनों समुदायों से एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करने की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि जबरन रंग डालने से बचें. उन्होंने कहा कि जिस तरह मुसलमान ईद का बेसब्री से इंतजार करते हैं, उसी तरह हिंदू होली का इंतजार करते हैं. लोग रंग लगाकर, मिठाइयां बांटकर त्योहार मनाते हैं.

उन्होंने कहा था कि इसी तरह, ईद पर लोग खास तरह के पकवान बनाते हैं और जश्न मनाने के लिए एक-दूसरे को गले लगाते हैं. दोनों त्योहारों का सार एकजुटता और आपसी सम्मान है. अनुज चौधरी के बयान पर लोगों के एक वर्ग ने हमला किया था और मार्च में पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के बाद जांच शुरू की गई थी.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!