कानपुर : कानपुर में पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह ऑनलाइन कस्टमर को ढूंढता था. देह व्यापार में रशियन से लेकर कॉलेज गर्ल्स तक शामिल थीं.अगर किसी ग्राहक के पास जगह नहीं है, तो उसके लिए गिरोह के पास क्यूबिकल (छोटे कमरे) का इतंजाम भी था. पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त लड़कियों समेत संचालक को गिरफ्तार किया है.
कानपुर के कल्याणपुर क्षेत्र अंतर्गत गूबा गार्डन के एक मकान में पुलिस को देह व्यापार कराएं जाने की सूचना मिली थी. इस सूचना के आधार पर पुलिस की टीम ने वहां छापा मारा तो पूरे एक गिरोह का खुलासा हुआ. वहां पुलिस को पता चला कि यह गिरोह ऑनलाइन ऑपरेट करता था.
व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजी जाती
व्हाट्सएप पर लड़कियों की फोटो ग्राहकों को भेजी जाती थी. उसके साथ में रेट भी लिखे होते थे. जब ग्राहक लड़कियों को पसंद कर लेता था तो उसके बताए हुए घर या होटल में लड़कियों को भेज दिया जाता था. अगर किसी के पास जगह नहीं होती थी तो उसके लिए जगह का इतंजाम भी यह गिरोह कराता था.पुलिस सूत्रों के अनुसार जिस घर में छापा मारा गया वहां तहखाने में क्यूबिकल बने हुए थे.
पुलिस ने कुल 9 लोगों को किया गिरफ्तार
अगर किसी ग्राहक के पास जगह नहीं होती थी तो 500 रुपए में दो घंटे के लिए वो क्यूबिकल भी उपलब्ध करा दिया जाता था. इस गिरोह में कॉलेज गर्ल से लेकर डिमांड पर रशियन भी उपलब्ध करा दी जाती थी. छापे के दौरान पुलिस को मकान से कई आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसको जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने मकान से दो संचालक, दो महिलाएं और सात ग्राहकों को गिरफ्तार किया है.
इसमें से एक युवती और दो नाबालिग लड़के भी हैं. एडीसीपी कपिल देव सिंह के अनुसार, पुलिस ने अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.