आनंद बिहार से सीतामढ़ी जाने वाली ट्रेन की छपरा में RPF ने ली तलाशी, फिर जो मिला…देखकर अधिकारियों के उड़े होश

नई दिल्ली: बिहार में सारण जिले के छपरा- सिवान रेलखंड के एकमा छपरा जंक्शन के बीच आनंद बिहार से सीतामढ़ी जाने वाली,14006 लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन के वातानुकूलित कोच से रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) की टीम ने विदेशी शराब जब्त (Foreign liquor seized) कर दो कारोबारी को गिरफ्तार (Two Businessman Arrested) किया है।

छपरा जंक्शन रेलवे सुरक्षा बल सूत्रों ने बताया कि सूचना के आधार पर ट्रेन के वातानुकूलित कोच एम 1 में छापेमारी कर लगभग 30 लीटर विदेशी शराब तीन पिट्ठू बैग से बरामद किया गया है। साथ ही दो कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

बताया जा रहा है कि इस सिलसिले में सोनपुर थाना क्षेत्र के परवेजा बाद ,बदुराही गांव निवासी राहुल कुमार एवं रितेश कुमार को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मघनिषेद एवं उत्पाद अधिनियम की धारा 30(ए), के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!