राजस्थान समाचार: जिला कलक्टर ने राजस्व अधिकारियों संग की बैठक

सोहनलाल माईच की रिपोर्ट-

अधिकारी गंभीरता से करें काम, आमजन को राहत दिलवाने के करें प्रयास – जिला कलक्टर

नागौर। जिले के सभी राजस्व अधिकारियों की बैठक शुक्रवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित की अध्यक्षता में आयोजित की गई। जिसमें जिला कलक्टर पुरोहित ने हीट वेव से बचाव की तैयारी के संबंध में जानकारी लेते हुए सभी राजस्व अधिकारियों को क्षेत्र में तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने कहा कि जिले में राजस्व अधिकारी राजस्व से संबंधित सभी प्रकार के प्रकरणों का निर्धारित समय में निस्तारण करें, ताकि आमजन को जल्द से जल्द राहत मिल सके। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी उपखण्ड स्तरीय अधिकारी अपने दायित्वों का पालन करते हुए अपने क्षेत्र में संचालित समस्त गतिविधियों की समीक्षा करें।

बैठक में जिला कलक्टर ने डिस्कॉम के अधिकारियों को ढ़ीले तारों को सही करने, क्षतिग्रस्त पोल बदलने एवं विद्युत लोड चैक करने के निर्देश देते हुए कहा कि आमजन से जुड़ी सभी सेवाएं सुचारू रूप से संचालित हो, ताकि भीषण गर्मी में किसी को कोई परेशानी ना आएं। इस दौरान उन्होंने सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को कहा कि वे भी क्षेत्र में भ्रमण करें तथा हर एक चीज को बारीकी से देखें। सभी विभागों की विभिन्न योजनाओं की जानकारी लेकर उन्हें समझे तथा हर एक व्यवस्था को बारीकी से समझते हुए संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ हर एक पहलू पर विचार विमर्श करें। इस दौरान उन्होंने कृषि विभाग से फॉर्म पौंड, फसल बीमा सर्वे रिपोर्ट आदि को लेकर भी आवश्यक चर्चा की। उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी लेते हुए जिले के सभी चिकित्सा संस्थानों में बैड, एसी, कूलर, पंखे, वाटर कूलर और ओआरएस एवं जीवन रक्षक दवाइयों की उपलब्धता, आपातकालीन सेवाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में प्रमुख चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिला मुख्यालय स्थित जेएलएन अस्पताल में एसी, कूलर, पंखे, वाटर कूलर आदि व्यवस्थित तरीके से संचालित हो रहे हैं वहीं कमरा नंबर 19 में हीट वेव वार्ड बनाया गया है तथा आपातकालीन स्थिति के लिए आवश्यक ट्रॉली व नर्सिंग स्टाफ की ड्यूटी लगाई गई है। इस दौरान उन्होंने बताया कि आमजन भी हीट वेव से आवश्यक बचाव करते हुए सावधानी बरतें तथा पहले से विभिन्न प्रकार की बीमारियों से पीड़ित भी विशेष ध्यान रखें। इस दौरान जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया कि ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ग्रामीण क्षेत्र में मनरेगा स्थल पर जाकर बीमार व्यक्तियों की जानकारी लें तथा हीट वेव से बचाव के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले के विभिन्न पीएचसी एवं सीएचसी में बिजली-पानी की व्यवस्थाएं भी चैक करें।

बैठक में जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों से जानकारी लेते हुए पुरानी पाइपलाइन को बदलने, बंद पड़े पंपसेट एवं खराब ट्यूबवेल को सही करवाने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षा विभाग के अधिकारियों से स्कूलों में नामांकन को लेकर चर्चा की। जिला कलक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी संबंधित ग्राम पंचायत में जाकर रात्रि चौपाल भी करें तथा आमजन की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही पानी की समस्याओं वाले क्षेत्रों में प्याऊ निर्माण, पक्षियों के लिए परिंडे लगाने के लिए भी आमजन को प्रोत्साहित करें। साथ ही जहां आवश्यक हो वहां टैंकर से पानी सप्लाई करवाना भी सुनिश्चित करें। इस दौरान उन्होंने रास्ता खोलो अभियान पर चर्चा करते हुए उपखंड स्तरीय अधिकारियों को ग्रामीण क्षेत्र में विवादित रास्ते आपसी सहमति से खुलवाने तथा उनका स्थायी समाधान करवाने संबंधी निर्देश दिए।

उन्होंने राजकीय कार्यालयों के लंबित भूमि आवंटन तथा बजट घोषणाओं की क्रियान्विति की समीक्षा करते हुए गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करने के निर्देश दिए। साथ ही बजट 2025-26 में जिले के संबंध में की गई घोषणाओं को धरातल पर उतारने के लिए आवश्यक भूमि का चिह्नीकरण करते हुए कार्रवाई सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने संपरिवर्तन प्रकरणों, भूमि अवाप्ति, गैर खातेदारी प्रकरण, लंबित नामांतरण, सीमाज्ञान, अवैध खनन की प्रभावी मॉनिटरिंग, मासिक सारांश रिपोर्ट, राजस्व सहित न्यायालयों व अदालतों के लंबित प्रकरण, एलआर/पीडीआर एक्ट प्रकरण, जीएलएमएसी से संबंधित प्रकरण, जीसीएमएस पोर्टल, सहायता संबंधित बकाया प्रकरण, गिरदावरी, अतिक्रमण, राजस्व वसूली, संपर्क पोर्टल के लंबित प्रकरणों पर विस्तार से समीक्षा करते हुए सभी अधिकारियों को संबंधित विभागों से समन्वय करते हुए समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने ई–फाइलों के समयबद्ध निस्तारण एवं अपने अधीनस्थ व विभागीय कार्यालयों के समय-समय पर निरीक्षण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने ग्राम पंचायतों/पंचायत समितियों व नगर पालिकाओं के परिसीमन/पुनर्गठन को लेकर मिलने वाली आपत्तियां एवं निस्तारण को लेकर भी आवश्यक चर्चा की। बैठक के दौरान जिले के समस्त उपखंड अधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने पर किया सम्मानित-

बैठक के बाद फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य के तहत उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कार्मिकों को जिला स्तर पर सम्मानित किया गया।

जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने राजस्व अधिकारियों की बैठक के बाद भारत सरकार की एग्रीस्टैक योजना के तहत किए गए फार्मर रजिस्ट्रेशन कार्य के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले उपखंड अधिकारी, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, उप तहसीलदार, डीओआईटी प्रोग्रामर, रिसोर्स पर्सन, पटवारी आदि को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।

Live khabar ab tak add 2
Live khabar ab tak add 1
LIVE KHABAR AB TAK ADD-2
LIVE KHABAR AB TAK ADD-1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS ADD
LIVE KHABAR AB TAK NEWS
error: Content is protected !!